भूख न जात-पात देखती है, न जंगल-शहर. इंसान हो या जानवर, जब पेट में चूहे दौड़ते हैं, तो शेर भी सयंमी हो जाता है और हाथी भाई, हाथी तो सीधे ट्रैफिक रोक देता है. जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में, जहां एक जंगली हाथी पेट की पुकार सुनकर सीधा सड़क पर आ धमका. ना कोई हुंकार, ना तांडव बस आंखों में भूख और सूंड में उम्मीद लेकर वो ट्रकों के बीचों-बीच खड़ा हो गया, जैसे कह रहा हो “कुछ खिलाओ यार, बहुत दिन से कुछ सही नहीं खाया.” वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान तो होंगे ही साथ ही भावुकता के साथ आपकी आंखों में आंसू भी आ जाएंगे.

भूख से परेशान हाथी ने रोक लिया ट्रैफिक

पूरा मामला सुंदरगढ़ के कोइड़ा बनखंड इलाके का है, जहां सागरगढ़-मंडीजोड़ा रोड पर एक जंगली हाथी सड़क पर आ गया. ये रास्ता आम तौर पर व्यस्त रहता है और उस वक्त भी वहां एल्युमीनियम से लदे कई भारी-भरकम ट्रक जा रहे थे. तभी अचानक जंगल की ओर से हाथी आया और ट्रैफिक के बीच खड़ा हो गया. उसे देखकर ट्रक ड्राइवरों की हालत थोड़ी देर के लिए पतली हो गई कोई हॉर्न बजाने की हिम्मत नहीं कर पाया, कोई ट्रक से नीचे नहीं उतरा. सबने गाड़ियां रोक दीं और खुद भी रुक गए.

लेकिन जो आगे हुआ, उसने सबके चेहरे पर हैरानी और मुस्कान दोनों ला दी. हाथी सीधा एक ट्रक के पास गया, सूंड ऊपर उठाई और ड्राइवर की खिड़की से एक बैग उठा लिया. उस बैग को अपनी सूंड में पकड़कर वो बड़ी शांति से सूंघने लगा. जैसे बच्चे टिफिन में झांककर देखते हैं "क्या लाए हैं आज?" वैसे ही हाथी महाशय बैग को सूंघ रहे थे. जब उन्हें लगा कि उसमें कोई स्वादिष्ट चीज नहीं है, तो उन्होंने बैग वहीं छोड़ दिया और आगे बढ़ गए. न किसी को मारा, न डराया बस खाने की तलाश की और आगे बढ़ गए.

ट्रक वालों का बैग टटोलने लगा हाथी

बताया जा रहा है कि यह हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया था. शायद जंगल में खाना नहीं मिल पाया, इसलिए इंसानी इलाकों में चला आया. उसकी चाल में न कोई आक्रामकता थी, न कोई गुस्सा बस पेट पूजा का मिशन था और कुछ नहीं. गौर करने वाली बात ये है कि ऐसी घटनाएं अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं हैं. जून में थाईलैंड के खाओ याई राष्ट्रीय उद्यान के पास भी ऐसा ही एक दृश्य रिकॉर्ड हुआ. वहां एक भूखा हाथी जिसका नाम स्थानीय लोग 'प्लाई बियांग लेक' के नाम से जानते हैं एक दुकान में घुस गया था. कैमरे में कैद इस वीडियो में हाथी को आराम से दुकान में टहलते और खाने की चीजें सूंघते देखा गया था.

यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भूख सभी को लगती है, चूहे हर किसी के पेट में दौड़ते हैं. एक और यूजर ने लिखा...भाई उसे कुछ दे दो, यूं ही भूखा मत जाने दो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भूख हाथी को भी परेशान कर देती है.

यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो