महिंद्रा की नई पिकअप गाड़ी इन दिनों चर्चा में है, क्योंकि इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है. ये गाड़ी Scorpio N SUV पर बनी है, लेकिन इसकी लंबाई इतनी ज्यादा है कि ये Toyota Hilux और Isuzu D-Max V-Cross जैसी बड़ी पिकअप गाड़ियों को भी पीछे छोड़ सकती है. स्पाई शॉट्स के मुताबिक, इस गाड़ी की लंबाई लगभग 5.5 मीटर या उससे अधिक हो सकती है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी गाड़ियों में से एक बनाती है.

कैसा है डिजाइन?

  • अगर डिजाइन और लुक की बात करें तो इस महिंद्रा पिकअप के टेस्ट मॉडल में कई बदलाव नजर आए हैं. इसका फ्रंट लुक Scorpio-N से बिल्कुल अलग है. इसमें नई ग्रिल, हैलोजन हेडलैंप और Ambassador जैसी क्लासिक डिजाइन दी गई है. इसमें वही Clamshell Bonnet तो है, लेकिन अब इसके किनारे पहले से ज्यादा गोल नजर आते हैं. जो मॉडल देखा गया वो सिंगल-कैब वर्जन लगता है, लेकिन जब ये गाड़ी प्रोडक्शन में आएगी तो उसमें डुअल-कैब का ऑप्शन भी मिल सकता है.
  • महिंद्रा की इस नई पिकअप में 18-इंच के स्टील व्हील्स और सड़क पर चलने वाले टायर्स (रोड-बायस्ड) दिए गए हैं, जिससे लग रहा है कि ये लोअर या मिड-स्पेक वर्जन हो सकता है. जबकि पहले जो कॉन्सेप्ट दिखाया गया था, उसमें ऑल-टेरेन टायर्स थे. इस टेस्ट मॉडल को देखकर लगता है कि ये ज्यादा कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है.

इंजन और पावरट्रेन

  • इंजन और पावर की बात करें तो Mahindra Scorpio N Pickup में वही 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है, जो Scorpio-N SUV में भी मिलता है. ये इंजन दो ट्यूनिंग वेरिएंट में आता है – एक लो-स्पेक वर्जन जो 130hp की पावर और 300Nm टॉर्क देता है और दूसरा हाई-स्पेक वर्जन जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 172hp पावर और 370Nm टॉर्क, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 400Nm टॉर्क जनरेट करता है. 
  • चेसिस, सस्पेंशन और कैबिन के लिहाज से, इस पिकअप में वही लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस इस्तेमाल किया गया है, जो Scorpio-N में है. केबिन का इंटीरियर और डैशबोर्ड लेआउट संभवतः Scorpio N से ही लिया जाएगा, जिससे ड्राइवर को एक परिचित और आरामदायक अनुभव मिल सके, खासकर उन यूजर्स के लिए जो इसे कमर्शियल उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करेंगे. अब सवाल उठता है कि क्या येी पिकअप महिंद्रा का Vision SXT मॉडल हो सकता है? महिंद्रा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर चार नए कॉन्सेप्ट मॉडल की झलक शेयर की है, जिन्हें 15 अगस्त को होने वाले "Freedom N.U." इवेंट में प्रदर्शित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Maruti e-Vitara से लेकर Toyota Hyryder EV तक, जल्द दस्तक देने जा रहीं ये इलेक्ट्रिक कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI