खासकर भारत में लोग अपनी दिन की शुरुआत चाय से करते हैं. सबकी पसंद अलग-अलग फ्लेवर की चाय पीने की होती है. अगर आप भी चाय के शौकीन हैं तो हम आपको बता रहे हैं तो दुनिया कि सबसे महंगी चाय जिसकी कीमत जानकर ही आपके होश उड़ जाएंगे. 


पूरी दुनिया में चाय के शौकीन हैं


पूरी दुनिया में चाय पीने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. यह सिर्फ एक मामूली ड्रिंक नहीं बल्कि एक बूस्टर की तरह काम करती है. भारत से लेकर जापान तक तो वहीं चीन से लेकर तुर्की तक हर कोई चाय के शौकीन होते हैं. चाय के कई लग्जरी ब्रांड ऐसे होते हैं जो खास तरह से तैयार किए जाते हैं. इनकी खेती बेहद ही सावधानी से की जाती है. और जब यह मार्केट में आती है तो इसकी कीमत आसमान छूती है. 


दुनिया की सबसे महंगी चाय चीन में पैदा की जाती है. इस चाय का नाम है दा-होंग- पाओ-टी यह चाय चीन के फुजियान प्रांत के पहारों में उगाई जाती है. यह दुनिया की सबसे महंगी चाय है. यह इतनी ज्यादा कीमती है कि इसे राष्ट्रीय खजाना घोषित किया जा चुका है. 


एक किलो चाय की कीमत 9 करोड़


इसकी कीमत करीब 1.2 मिलियन डॉलर प्रति किलोग्राम है. यानि 9 करोड़ से ज्यादा रुपये इसकी कीमत है. इस चाय ने साल 2005 में एक नया रिकॉर्ड बनाा था. जो आजतक किसी चाय ने नहीं बनाई है. 20 ग्राम दा-हांग पाओ चाय लगभग 30 हजार डॉलर में बेची गई थी. चीन के मिग राजवंश से इस चाय का इतिहास जुड़ा हुआ है. 


भारत में भी मिलती चांदी जैसी चमकने वाली चायपत्ती


चाय के मामले में भारत भी पीछे नहीं है. यहां भी दुनिया की मंहगी चाय उगाई जाती है. दुनिया की चौथी सबसे महंगी चाय भारत में उगाई जाती है. इस महंगी चाय का नाम सिल्वर टिप्स इंपीरियल टी है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसकी पौधों की पत्तियां सिर्फ पूर्णिमां की रात में ही तोड़ी जाती है. वह भी विशेषज्ञ के बताए हुए सावधानी के साथ. यह यह एक तरह की उलोंग चाय है. जिसे दार्जिलिंग की ढलान वाली पहाड़ियों पर मकाइबारी टी एस्टेट में उगाया जाता है. सबसे हैरानी की बात यह है कि इसकी पत्तियां सिंगापुर की येलो गोल्ड टी बड्स की तरह चांदी की तरह चमकती है. इनका स्वाद भी बेहद खास होता है. यह भारत की सबसे महंगी चाय है. 


Abdominal Cancer Day 2024: पेट का कैंसर होने पर दिखते हैं ये 5 Signs, नज़र आते ही दौड़ते हुए जाएं डॉक्टर के पास