Trending Video: आइसक्रीम तो आपने बहुत सी खाई होंगी, चोकलेट कोन, बटरस्कॉच कोन या फिर दूसरी आइसक्रीम. बाजार में हर तरह की आइसक्रीम आपको देखने को मिल जाएगी. लेकिन क्या आपने दुनिया की सबसे बड़ी आइसक्रीम देखी. आप कहेंगे कि दुनिया की सबसे बड़ी आइसक्रीम? जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दुनिया की सबसे बड़ी आइसक्रीम का दावा किया गया है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


नार्वे में बना आइसक्रीम कोन


हाल ही में गिनीज बुक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी आइसक्रीम को बनाने का दावा किया गया है. नॉर्वे में हेनिग-ऑलसेन नामक परिवार की आइसक्रीम कंपनी द्वारा बनाया गया था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की एक रिपोर्ट की माने तो , इस विशाल कोन का वजन लगभग एक टन था और इसमें 1,080 लीटर आइसक्रीम रखने की क्षमता थी. इस विशालकाय कोन को बनाने के लिए स्टील के स्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया गया. हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस कोन को लाने ले जाने के लिए किसी ट्रक या वेन की मदद नहीं ली गई, बल्कि कंपनी ने इसके लिए एक विशेष हेलीकॉप्टर को बुलवाया और उसी से इसे लाया ले जाया गया. एक बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने के बाद इसे लोगों के बीच बांट दिया गया. पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया..."सबसे ऊंचा आइसक्रीम कोन 3.08 मीटर (10 फीट 1.26 इंच) हेनिग-ऑलसेन इज़ एएस और ट्रॉनड एल वोई द्वारा बना.






देखें वीडियो


वीडियो को guinnessworldrecords नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं करीब 88 हजार बार लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये क्या बेवकूफी है, इतने बड़े कोन को बनाने के बाद क्या यह स्वादिष्ट रहा होगा. एक और यूजर ने लिखा...इतना बड़ा कोन कोई कैसे ही खा सकता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गिनीज बुक में नाम लाने के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं, आज पता लगा.


यह भी पढ़ें: तापसी पन्नू को इग्नोर करने वाला डिलीवरी ब्वॉय हो रहा वायरल, लोग बोले- इसे तो इंसेटिव मिलना चाहिए