Trending News In Hindi: सोशल मीडिया पर आए दिन नए वीडियो की भरमार देखी जाती है. जिनमें से कुछ ही ऐसे वीडियो होते हैं जो सुर्खियां बटोरने में कामयाब होते हैं. इन दिनों पालतू जानवर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं. जिनमें डॉगी सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं. एनिमल लवर्स ऐसे वीडियो को काफी पसंद करते हैं जिनमें इन पालतू जानवर के लिए अच्छा-खासा प्रेम भरा होता है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर हाल ही में एख डॉगी का वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उसके खास मालिक ने सभी का दिल जीत लिया है. दरअसल अमेरिका की जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक डॉगी को देखा जा सकता है, जिसका सामने की ओर से दाहिना पैर नहीं है.
वीडियो में बताया जा रहा है कि जब वह डॉगी उनके पास लाया गया था तब उसका दाहिने पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके पैर को उसके शरीर से अलग कर दिया. हालांकि एक पैर नहीं होने के बाद भी यह डॉगी पूरे आत्मविश्वास से चलता दिखाई दे रहा है. वहीं वीडियो में बताया गया है कि कुछ ही दिनों के बाद इस डॉगी को एक खास शख्स ने अडॉप्ट कर लिया, जिससे मिलने के लिए डॉगी को एक्साइटेड देखा जा सकता है.
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को देखा जा सकता है, जिसका दाहिना पैर नहीं है. इसके साथ ही बताया गया कि वह शख्स सेना में था और तैनाती के वक्त हादसे का शिकार होने के कारण उसके दाहिना पैर को शरीर से अलग करना पड़ा. फिलहाल अब डॉगी और उसका मालिक एक परफेक्ट पेयर हैं एक दूसरे के इमोशन्स को समझने और शेयर करने के लिए.
Watch: पार्क में घुसे विशालकाय कोबरा ने मचाई इलाके में सनसनी, शख्स ने ऐसे काबू में किया
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाखों यूजर्स ने लाइक करने के साथ ही देखा है. इसके अलावा हजारों की संख्या में यूजर्स इस वीडियो को देख रो पड़े हैं. वहीं कई यूजर्स को कहना है कि वह इस परफेक्ट पेयर को देख कर रो पड़े हैं. इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने कहा है कि उसे इनसे प्यार हो गया है.
Watch: महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, बेबीबंप का वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप