Trending News In Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई रोमांचक वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखकर यूजर रोमांचित होने के साथ ही हैरान भी हो जाते हैं. अमूमन हममें से कोई भी सांप जैसे जहरीले और जानलेवा जीव के पास जाने की सोच भी नहीं सकता है. वहीं अगर यह सांप कोबरा प्रजाति का हो तो हम इससे सपने में भी मुलाकात नहीं करना चाहेंगे.

Continues below advertisement

ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को पलक झपकते ही विशालकाय कोबरा सांप को अपने वश में करते देखा जा सकता है. वाीडियो देख लोगों को हैरानी हो रही है कि कोई इंसान इतनी आसानी से कैसे एक विशालकाय कोबरा को अपने इशारों पर नचा सकता है. फिलहाल कोबरा को अपने नियंत्रण में करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हुए वायरल होते देखा जा रहा है.

Continues below advertisement

वीडियो को थाईलैंड के एक पार्क का बताया जा रहा है. समाचार वेबसाइट थाइगर के अनुसार बताया गया है कि थाईलैंड के दक्षिणी प्रांत क्राबी में एक ताड़ के बागान में इस विशालकाय सांप को घुसते देखा गया था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी थी. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर एक सेप्टिक टैंक में छिपने की कोशिश कर रहे इस बड़े से कोबरा सांप को पकड़ कर बाहर निकाल दिया.

Watch: शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़ कि तैयार कर ली इकोफ्रेंडली स्कूटी, लोग बोले- पेट्रोल के दाम से परेशान हो क्या

वायरल हो रहे वीडियो में विशालकाय कोबरा को देखा जा सकता है. जिसे देखकर ही ज्यादातर यूजर्स की आंखों खुली की खुली रह गई है. वीडियो में एक पतले दुबले शख्स को कोबरा पर नियंत्रण पाने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जो धीरे से उसके माथे को छूने की कोशिश करता है. पहले तो सांप के विरोध करने पर वह अपने हाथ को पीछे हटा लेता है. वहीं एक और बार ट्राई करने पर वह सांप को अपने काबू में ले लेता है.

Watch: ट्रेडमिल पर भी सहेली के साथ नहीं रुक रही थी गॉसिप, बात करते-करते हुआ ये...