Rajasthan News: जोधपुर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत आज एक दिन के दौरे पर जोधपुर में मौजूद रहे. इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय के डीआरडीओ हॉल में अधिकारियों के साथ मीटिंग ली गई. उस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने परिसर में मौजूद एक एसडीएम को जमकर फटकार लगाई. पाली लोकसभा क्षेत्र के भोपालगढ़ एसडीएम हवाई सिंह यादव ने एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की तारीफ करते हुए कहा था 'हमारे पूर्व सांसद हमारे मौजूदा सांसद से अधिक सक्रिय हैं. हमारे ऐसे ही सांसद होने चाहिए'.


यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उसके बाद जैसे ही आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व पाली सांसद पी पी चौधरी ने एसडीम को देखा तो उनसे सवाल करते हुए कहा  'आप प्रशासनिक अधिकारी हैं, सरकारे तो आती जाती रहेंगी. आपको 20 साल काम करना है आप ऐसे बयानबाजी क्यों कर रहे हैं'. साथ ही एसडीएम से यह पूछ डाला 'सांसद के बारे में आपने कैसे बोल दिया राजनीति करनी है तो नौकरी छोड़ दीजिए और राजनीति करिए.'


आज जोधपुर जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति दिशा की यह पहली बैठक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक शुरू होते ही पाली सांसद पीपी चौधरी ने एसडीएम यादव से सवाल करना शुरू किया ही था कि शेखावत ने उन्हें रोकते हुए बोलना शुरू किया. शेखावत ने कहा 'एक सांसद पर टिप्पणी करने का अधिकार किसने दिया?' उन्होंने एसडीएम से कहा 'सरकारें स्थायी नहीं होती. यह सरकार भी बदल जाएगी. तुमको बीस साल नौकरी करनी है. अधिकारी हो तो संविधान के अनुसार कार्य करो. अधिकारी किसी पार्टी का नहीं होता'.


सांसद पीपी चौधरी ने पूछा  'आपकी निष्ठा किसी पार्टी के प्रति है क्या? वहीं कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि इनके खिलाफ जांच की जाएगी. इस पर चौधरी ने कहा कि जांच पूरी होने तक इन्हें सस्पेंड कर दिया जाए. इस दौरान एसडीएम यादव माफी मांगते नजर आए.


इसे भी पढ़ें :


REET Paper Leak: सीएम गहलोत ने  SOG को दिया 'फ्री हैंड', कहा- चाहे कोई भी हो करें सख्त कार्रवाई


Rajasthan: नकल के लिए अपनाया ऐसा तरीका कि पुलिस भी रह गई हैरान, आगे जो हुआ वो आप खुद पढ़ें