Trending News: बेंगलुरु शहर अपने अनोखे नजारों के लिए अक्सर जाना जाता है. इस शहर से ज्यादा यहां के ऑटो रिक्शा वाले चर्चा में रहते हैं. कैब ड्राइवर हो या फिर कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालक, अपनी हरकतों से कुछ न कुछ खास करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है. अब ऐसा ही एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राइवर को दिखाया गया है. यह पोस्ट ऑटो ड्राइवर और उसके सच्चे दोस्त जैकी जो कि एक कुत्ता है की पालतू कहानी बयां कर रही है. पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर की कुत्ते के साथ दोस्ती हो रही वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राइवर और उसके कुत्ते के बीच गहरी दोस्ती को दिखाया गया है. ये दोस्ती इतनी गहरी है कि ऑटो ड्राइवर कुत्ते को रोज अपने साथ लाता है और जब तक वह ड्यूटी पर रहता है तब तक कुत्ते को अपने साथ ऑटो रिक्शा में ही रखता है. कुत्ता भी अपने मालिक को लेकर इतना वफादार है कि मालिक के बगैर एक पल नहीं रह पाता और हर रोज मालिक के साथ सवारी करने ऑटो में बैठकर निकल पड़ता है. कुत्ते का नाम जैकी है और हर सवारी कुत्ते को देखकर हैरान हो जाती है. आपको बता दें कि जैकी इस ऑटो ड्राइवर के साथ तब से है जब वह केवल 4 दिन का था.
4 दिन का था तब से साथ है जैकी, हर जगह जाता है साथ
पोस्ट को शेयर करते हुए @damnyanti नाम की यूजर ने लिखा....मेरे ऑटो वाले भैया के पास एक कुत्ता है जिसका नाम जैकी है.यह उनके साथ तब से है जब यह केवल 4 दिन का था. अब ये कुत्ता इनके साथ हर जगह जाता है. बहरहाल ये प्यारा सा पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है जिसके बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
पोस्ट को @damnyanti नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने इस प्यारी सी पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ये कुत्ता तो सेलिब्रिटी बन गया भाई. एक और यूजर ने लिखा...कुछ भी हो, कुत्ता एक दिन अपनी जात दिखा ही देता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुत्ते से अच्छा दोस्त इंसान का कोई हो ही नहीं सकता.
यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा