Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ दिल जीत लेने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देख हर किसी के चेहरे खिले नजर आते हैं. हाल ही के दिनों में पालतू जानवरों के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखी है. जिसे देख यूजर्स काफी खुश दिख रहे हैं. पालतू जानवरों में कुत्ते के प्यारे वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं.

दरअसल कुत्ते अपने मालिकों के साथ इमोशनल बॉन्ड बनाते हैं. जिसके कारण वह घर की रखवाली करने के साथ ही सभी का ध्यान रखने के साथ ही काफी मस्ती और मजाक करते रहते हैं. कई बार जानवरों के बीच जलन की भावना भी देखी जाती है. जिससे मिलता जुलता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुत्ते में जलन की भावना देख यूजर्स काफी हैरान दिख रहे हैं.

मालिक को देख जल रहा कुत्ता

वायरल हो रही वीडियो को __thakur__saurabh नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स को सोफे पर बैठ अपनी पत्नी को गले लगाकर प्यार करते देखा जा रहा है. इस दौरान उसके पास खड़ा कुत्ते को काफी जलन होती है. जो बाद में मालिक के ऊपर हाथ रखकर उसे अपने पास बुलाता है. इसके बाद मालिक अपनी पत्नी और कुत्ते दोनों को ही गले लगाकर बैठ जाता है.

यूजर्स को भाया वीडियो

फिलहाल इस तरह से मालिक को पत्नी पर प्यार लुटाते देख जलन फील कर रहा कुत्ता सभी यूजर्स को हैरान कर रहा है. ऐसे में उसका वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 32 हजार से ज्यादा लाइक और 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार कमेंट कर इसे बेहतरीन वीडियो बता रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Video: पुल पर उफान मार रही नदी को पार करने की कोशिश कर रहा शख्स... आपने देखा ये वीडियो?