Trending Dog Kid Video: सोशल मीडिया पर आजकल कुछ भी वायरल हो सकता है इसका कोई क्राइटेरिया नहीं होता है. पशु-पक्षियों के वीडियो तो बस इनकी मासूम हरकतें और शरारतों की वजह से तेज़ी से वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक रोचक वीडियो एक डॉगी का वायरल हुआ है जिसमें बच्चे के प्रति उसका प्रेम देखकर आपका दिन बन जाएगा.


ट्विटर पर अपलोड इस वीडियो में एक डॉगी एक इंसान के बच्चे से मिलता दिखाई देता है. उस बच्चे को देखने के बाद डॉगी बहुत ज्यादा खुश हो जाता है और उसे कसकर गले लगा लेता है. डॉगी लगातार अपना सारा प्यार बच्चे पर बरसाता हुआ नजर आता है. बच्चा भी इस डॉगी से मिलने के बाद वीडियो में काफी खुश और इमोशनल नजर आ रहा है. इस वीडियो में इन दोनों का प्यार देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जायेगी.


वीडियो देखिए:






यूजर्स को वीडियो आया पसंद


इस वीडियो को "Tansu YEGEN" नाम की आईडी ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो ने नेटीजेंस का ध्यान तेज़ी से अपनी ओर आकर्षित किया है. यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो पर ढेरों लाइक्स मार रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो पर लगातार कई कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "इस वीडियो को मैं बार-बार देखना पसंद करूंगा." एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, जेडरीयूनियन गोल्स' एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, "कुत्ते सच में इंसान के सच्चे मित्र होते हैं."


ये भी पढ़ें:


मिट्टी के टीले पर खेलते हाथी के बच्चों का Video वायरल, आप भी देखकर मुस्कुराएंगे


Funny Video: लगातार कुत्ते को चिढ़ा रही थी बत्तख, फिर जो हुआ उसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी