Samsung Phone Sale: सैमसंग इंडिया ने रविवार को कहा कि उसने त्योहारी सेल के दौरान पहले दिन भारत में 12 लाख से अधिक गैलेक्सी डिवाइस के फोन बेचे, जिसकी कीमत 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. स्मार्टफोन की गैलेक्सी सीरीज, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सबसे अधिक मांग वाले फोन में से एक थी. मूल्य के लिहाज से सैमसंग ने 24 घंटे में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के गैलेक्सी डिवाइस बेचे.


Samsung गैलेक्सी M13 रहा बेस्टसेलर
कंपनी के मुताबिक, गैलेक्सी एम13 बेस्टसेलर रहा, जबकि हाल ही में लॉन्च किया गया गैलेक्सी एम32 प्राइम एडिशन अमेजन के किकस्टार्टर सौदों के लिए कंज्यूमर्स की शीर्ष पसंद था. कंपनी के मुताबिक, "गैलेक्सी एम33 अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाला 5जी स्मार्टफोन था. अमेजन पर साल की सबसे बड़ी डील गैलेक्सी एस22 और गैलेक्सी एस20 एफई अमेजन पर प्रीमियम सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वालों में से थे."


फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर जमकर बिके सैमसंग के फोन
फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज के पहले दिन, सैमसंग ने प्लेटफॉर्म पर अपनी बाजार हिस्सेदारी को दोगुना कर दिया. गैलेक्सी एफ13 4जी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वालों में से था, जबकि गैलेक्सी एफ23 फ्लिपकार्ट पर 5 जी स्मार्टफोन था. सैमसंग ने ये भी बताया है कि इसके मिडरेंज स्मार्टफोन्स को लेकर भी कंज्यूमर्स ने अच्छा रुझान दिखाया है और बिक्री के अच्छे आंकड़े रहे हैं.


प्रीमियम सेगमेंट की बिक्री में भी अच्छा प्रदर्शन
कंपनी के मुताबिक गैलेक्सी एस21 एफई और गैलेक्सी एस 22 प्लस ने फ्लिपकार्ट पर प्रीमियम सेगमेंट की बिक्री में अच्छा प्रदर्शन किया. सैमसंग ने कहा कि वह देश में अपने 5जी और समग्र स्मार्टफोन नेतृत्व को मजबूत करने के लिए भी तैयार है.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Price: सोना मामूली सस्ता पर चांदी मिलेगी जबरदस्त सस्ती, जानें आज के ताजा रेट्स


Festive Season Sale में इन 5 क्रेडिट कॉर्ड्स के जरिये करें खरीदारी, मैक्सिमम डिस्‍काउंट का मिलेगा लाभ