Trending: इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस रोचक वीडियो (Instagram Video) में एक कुत्ते (Dog) को बार के अंदर बैठा दिखा जा सकता है जो वहां मौजूद लाइव संगीत (Live Music in the Bar) का आनंद ले रहा होता है. इतना ही नहीं ये कुत्ता यहां गिटार (Dog playing Guitar) भी बजाता है.


वीडियो में एक कुत्ता बार के अंदर चल रहे लाइव म्यूजिक को गौर सुनता दिखाई देता है. थोड़ी देर म्यूजिक का आनंद लेने के बाद कुत्ता संगीतकार के पास जाता है और अपने पंजे उसके पैरों पर रखता है. जिससे खुश होकर वो संगीतकार कुत्ते के साथ खेलता है और जिज्ञासु कुत्ते को गिटार बजाने देता है. चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लिए ये संगीतकार इन शानदार पलों में भी किसी तरह अपना गाना जारी रखता है. 


वीडियो देखें:







देखा आपने कैसे ये आवारा कुत्ता बार (Bar) में लाइव संगीत का आनंद लेता है और गिटार भी बजाता है. इंस्टाग्राम पेज गुड न्यूज कॉरेस्पोंडेंट पर पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को अब तक 4 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.


क्या दिया है कैप्शन में


वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, “आवारा कुत्ता एक बार में जाता है और लाइव संगीत का आनंद लेने के लिए बैठ जाता है. कुत्ता स्पष्ट रूप से शो का हिस्सा बनना चाहता है इसलिए वह संगीतकार के पास जाता है और उसके साथ गिटार बजाता है. सिर पर सहलाना और सिर पर थपथपाने का स्वागत है! उस पूँछ को हिलाते हुए देखो!"


वीडियो पर आए ढेरों रोचक कॉमेंट्स


वीडियो देखने के बाद नेटीजेंस खुद को इस पर कॉमेंट करने से नहीं रोक पाए. एक यूजर ने एक स्माइली वाले इमोजी के साथ कॉमेंट किया कि, "आवारा कुत्ता एक बार में चलता है….." मैं पंचलाइन की प्रतीक्षा कर रहा था!" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "ये कुत्ते का वीडियो (Dog Video) बहुत क्यूट है और मैं इसको कई बार देखना पसंद करूंगा."


ये भी पढ़ें:


Watch: छोटे बंदर ने बार-बार की स्मार्टफोन हथियाने की कोशिश, फिर बंदर की मां ने किया ये काम


Watch: बॉयफ्रेंड को गले लगाने के लिए दौड़ी लड़की, फिर अचानक ये हुआ तो वीडियो हो गया वायरल