Trending Monkey Video: आजकल लोग स्मार्टफोन (Smartphone) से चिपके रहते हैं भले ही इस पर कोई जरूरी काम हो या न हो. हमारे सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक, मोबाइल फोन ने हमारे जीवन पर उरी तरह से कब्जा जमा लिया है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि जानवरों (Animals) को भी इस गैजेट में कम रुचि नहीं है.


वायरल क्लिप में एक व्यक्ति अपनी मां के साथ बंदर के बच्चे की हरकतों को रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा है. ये छोटा बंदर फोन को पकड़ने की कोशिश करता है जबकि बंदर की मां उसे वापस पकड़ लेती है और उसको ऐसा करने से इक्ति है. छोटा बंदर इतना चंचल होता है कि वो मना करने के बावजूद बार बार फोन को लपकने की कोशिश करता है. हालांकि, फोन का मालिक उसे मजबूती से पकड़ लेता है ताकि फोन बंदर के हाथों में न लगने पाए.


वीडियो देखें:







आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया ये वीडियो


छोटे बंदर की हरकतों को दूसरे मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो में बंदर की मां को उसे पीछे धकेलते हुए और लोगों द्वारा दिए जाने वाले भोजन को खाने में व्यस्त दिखाया गया है. वीडियो में आपने देखा कि छोटा चंचल बंदर अडिग रहता है और फोन छीनना जारी रखता है.


भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (Sushanta Nanda IFS) ने ये क्लिप ट्विटर पर साझा की है जिसपर से नेटिज़न्स का ध्यान हटा पाना मुश्किल हो रहा है.


मजेदार विडियो को मिले मजेदार कमेंट


इस 35 सेकंड की क्लिप को ट्विटर पर 90 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने कमेंट किया, ''बच्चा फोन से चिपका हुआ है...सचमुच.'' एक अन्य यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि, 'लेकिन मां का व्यवहार एक जैसा होता है..हर पीढ़ी में." बंदरों के ऐसे दिलचस्प वीडियो (Monkey Video) ने अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आसानी से आकर्षित किया है.


ये भी पढ़ें:


Watch: बिल्ली को भांगड़ा करते देख उड़ जायेंगे आपके होश, देखिए ये मजेदार वीडियो


Watch: गुब्बारे बेचने वाले बच्चे कार में बैठे कुत्ते के साथ खेलते आए नज़र, IPS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो