सोशल मीडिया पर कई हैरान करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कई वीडियो काफी हैरान करने वाले तो कई वीडियो काफी फनी भी होते हैं. वहीं कुछ वीडियो दर्दनाक भी होते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. इसे देखकर एक बार तो हर किसी को डर का अनुभव हो सकता है.
मस्ती करना लोगों को काफी पसंद आता है. हालांकि कई बार मस्ती करना लोगों को काफी भारी पड़ जाता है. मस्ती-मस्ती में कई बार बड़े हादसे भी हो जाते हैं. अब हादसे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक दीवार पर चढ़ रहा है और ऊपर से पानी भी गिर रहा है.
देखें वीडियो---
दरअसल, शख्स जहां चढ़ रहा है वह डैम है और ऊपर से पानी गिर रहा है. शख्स धीरे-धीरे ऊपर चढ़ने की कोशिश करता है लेकिन अचानक से उसके साथ कुछ ऐसा होता है जो किसी ने सोचा भी न था. शख्स के साथ बड़ा हादसा होता है. शख्स ऊपर से नीचे गिर जाता है.
ये घटना कर्नाटक की है, जहां एक युवक को डैम पर चढ़ना भारी पड़ गया. युवक फिसलने की वजह से पत्थरों पर गिरकर घायल भी हुआ और उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. घटना चिक्कबल्लापुरा जिले के श्रीनिवास सागर डैम की है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें:Viral Video: लोटे में फंस गया लंगूर के बच्चे का सिर, फिर हुआ कुछ ऐसाViral Video: एक ही बार में एक शख्स ने बनाई 5 सुपरहीरोज की ड्राइंग, वीडियो कर देगा हैरान