Trending video: आजकल सोशल मीडिया पर हर जगह वड़ा पाव गर्ल काफी ज्यादा फेमस हो रही है. जिसे देखो वो वड़ा पाव गर्ल के बारे मे बात कर रहा है. हर फूड ब्लोगर का कैमरा सिर्फ इसी लड़की की तरफ घूमते दिखाई दे रहा है. आखिर कौन है वायरल हो रही वड़ा पाव गर्ल और क्यों हो रही है इतनी फेमस. दरअसल यह खूबसूरत सी लड़की दिल्ली में मुंबई के वड़ा पाव का स्वाद लोगों को दे रही है. मूल रूप से इंदौर की रहने वाली इस वड़ा पाव गर्ल की कहानी भी बड़ी रोचक है. आइए आपको बताते हैं क्या है वड़ा पाव गर्ल के फेमस होने का कारण.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस महिला का नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है. जो कि मूल रूप से इंदौर की रहने वाली है. चंद्रिका बताती है कि उनका माइका इंदौर में है और उनकी शादी दिल्ली में हुई है. वड़ा पाव के स्टॉल से पहले वो हल्दीराम के एक आउटलेट पर जॉब किया करती थी. अपने बच्चे की सेहत खराब होने के कारण उन्हें और उनके पति को अपनी जॉब छोड़नी पड़ी. इसके बाद उन्होंने अपने खाना बनाने के शौक को व्यापार में बदल दिया और लोगों को दिल्ली में मुंबई के वड़ा पाव का स्वाद देने लगीं. चंद्रिका का कहना है कि दिल्ली में लोग वड़ा पाव के नाम पर टिक्की खिला रहे हैं. इसलिए वो मुंबई का असली स्वाद लेकर के दिल्ली में आई है.आज इस वड़ा पाव गर्ल के ठेले पर वड़ा पाव खाने के लिए लोगों की लंबी लंबी लाइने लगती है.


देखें वीडियो






वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल


वीडियो को Thefoodiedhaba नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 12.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगो ने लाइक भी किया है. ऐसे ही कई सारे वीडियोज पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. जिसमें कई लोग कोरोना काल में बेरोजगार होकर अपना स्टॉल शुरू कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें: आधी रात को कब्रिस्तान पहुंचकर लड़की ने किया ऐसा काम, मिनटों में वायरल हुआ VIDEO