अमेरिकी एनिमल रेस्क्यू टीम उस वक्त मुसीबत में फंस गई जब उन्हें बर्फ से जमी नदी से एक हिरण को निकालने में पसीने छूट गए. वाशिंगटन डीसी में पशु बचाव दल ने पुलिस और अग्निशमन कर्मियों के साथ मिलकर बर्फीले पोटोमैक नदी में फंसे एक हिरण को बचाया. इसके लिए उन्हें बर्फ काटने वाली मशीन का सहारा लेना पड़ा, जिसमें वो सवार होकर हिरण तक पहुंचे. तब तक हिरण बर्फ में अपने हाथ-पैर मार-मारकर थक चुका था. बर्फ में फंसे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एनिमल रेस्क्यू टीम हिरण को बर्फ से बाहर लाने की पुरजोर कोशिश कर रही है.

बर्फीली झील में फंसा हिरण, ऐसे दिया रेस्क्यू को अंजाम

ब्रांडीवाइन वैली एसपीसीए ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि ब्रिज के पास ठंडी नदी में एक हिरण के बारे में कई कॉल आए. वाशिंगटन मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के हार्बर पेट्रोल और डीसी फायर और ईएमएस के फायरबोट चालक दल को मदद के लिए बुलाया गया, और बचाव दल ने फंसे हुए हिरण तक पहुंचने के लिए एक होवरक्राफ्ट नाव का इस्तेमाल किया.

एसपीसीए ने कहा, "ठंडे तापमान और बर्फीली परिस्थितियों की वजह से बचाव कार्य मुश्किल हो गया था, लेकिन सदस्यों की इस बहादुर टीम ने मिलकर काम किया और हिरण को सुरक्षित रूप से इस बर्फ के जंजाल से बाहर जमीन पर ले आए, जहां उसने अपना पैर जमाया और फिर भाग गया.

यह भी पढ़ें: गरीबों की टेस्ला! पाकिस्तानी शख्स ने जुगाड़ लगा कर बनाई टेस्ला कार, यूजर्स को याद आई भूखमरी

यूजर्स ने हिरण को दे डाली सलाह

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही यूजर्स ने इस पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए. वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर उल्टा हिरण को ही खरी खोटी सुनाने में लगे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस हिरण को कोई समझाओ कि जब चलना नहीं आता तो ऐसी जगहों पर जाता क्यों है. एक और यूजर ने लिखा....बचाव दल का बहुत-बहुत धन्यवाद. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बेचारा हिरण, वक्त पर नहीं आते तो मर सकता था.

यह भी पढ़ें: गजब हो गया! शिव मंदिर में छूरी उठाकर युवक ने कर दी ऐसी हरकत, लग गई भीड़; मामला वायरल