Trending Video: देश में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े जोरों शोरों से मनाया जा रहा है. इस दिन स्कूल हो या कॉलेज हर जगह लोगों में इस बात का उत्साह होता है कि उन्हें स्टेज परफार्मेंस करने को मिल जाए. लेकिन उन लोगों का क्या जो ना तो स्कूल के हैं और ना ही कॉलेज के. ऐसे में उन लोगों के लिए एक तड़कता-भड़कता वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जिसमें एक भाभी गुलाबी साड़ी में स्टेज पर जोरदार ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी तमाम क्रश को भूल केवल भाभी के दीवाने बन बैठेंगे. वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है, जो लोगों को ना चैन लेने दे रहा है और ना ही सुकून की सांस.
ठुमकों की अदाएं, भाभी के क्या कहने
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जितनी तेजी से वायरल हो रहा है उतनी ही तेजी से डांस के चाहने वाले लोगों की धड़कने भी बढ़ती जा रही है. वीडियो में दरअसल एक भाभी अपने डांस का जादू बिखेरकर लोगों के दिलों पर छूरियां चलाती दिखाई दे रही हैं. साड़ी के पल्लू को कमर कसकर भाभी जिस अंदाज में ठुमके लगा रही हैं, उसे देख आप सबकुछ भूल बैठेंगे. स्कूल और कॉलेज में अलग अलग गानों पर डांस करने वाली लोगों की क्रश इस डांस के आगे पानी भरती दिखाई दे रही है. भाभी ने गाने की ताल से ठुमकों की जो रफ्तार बैठाई है, वो किसी भी हसीना को मात देने के लिए काफी है.
डांस और हुस्न से मचाया कोहराम
वायरल वीडियो में एक भाभी ने गुलाबी रंग की साड़ी पहने अपने डांस और ठुमकों से कोहराम मचाया हुआ है. लोग भाभी का डांस देखकर पागल हुए बैठे हैं. उनका एक एक डांस मूव आपको किसी बॉलीवुड आइटम डांस की याद दिला देगा. वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ, डांस के दीवाने दाद देने के लिए जमावड़ा लगा बैठे और तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे.
यह भी पढ़ें: गरीबों की टेस्ला! पाकिस्तानी शख्स ने जुगाड़ लगा कर बनाई टेस्ला कार, यूजर्स को याद आई भूखमरी
मदमस्त हुए यूजर्स
वीडियो को 2 लाख 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...इसने तो मेरे होश फाख्ता कर दिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वाह क्या डांस किया है भाभी ने, गजब है भाई.
यह भी पढ़ें: गजब हो गया! शिव मंदिर में छूरी उठाकर युवक ने कर दी ऐसी हरकत, लग गई भीड़; मामला वायरल