केंद्र सरकार ने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था जिसके लिए पहले से लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी दी गई थी और ये रजिस्ट्रेशन कोविन ऐप या आरोग्य सेतू ऐप के जरिए किए जाने हैं, लेकिन 28 अप्रैल को जब ये ऐप लॉन्च हुआ तो शाम 4 बजे के करीब इसका सर्वर ही क्रैश हो गया, बस फिर क्या रजिस्ट्रेशन न कर पाने की वजह से हताश और निराश लोगों ने अपनी भड़ास ट्विटर पर मीम शेयर करके निकाल डाली.


ट्विटर पर बुधवार को मीम्स की बाढ़ सी आ गई. यूजर्स के मजेदार मीम्स ने सबको खूब एंटरटेन किया है. इस बीच #CowinRegistration और #VaccineRegistration ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है .कुछ यूजर्स ने हेरा फेरी और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों के स्क्रीनशॉट फनी कैप्शन के साथ पोस्ट किए हैं.



ओटीपी का इंतजार करते  हुए बनाया मीम्स



जब रजिस्ट्रेशन करते  वक्त पहली बार में ओटीपी आया तो बनाया ऐसा मीम्स



इस यूजर  ने कुछ इस तरह शेयर किया मीम्स


 


1 मई से होगी वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत


राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मई से शुरू होने वाला है. भारत ने अब तक कोविड वैक्सीन की 14.09 करोड़ डोज लोगों को लगा दी है. वहीं केंद्र ने स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 16 जनवरी को एक राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया था और 1 अप्रैल को 45 से ऊपर लोगों के लिए इसे मंजूरी दी गई थी.


भारत में 2 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत


भारत वर्तमान में कोविड की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. वहीं कोरोना वायरस की वजह से अब तक देश में 2 लाख से ज्यादा मौत हो चुकी हैं और पिछले 24 घंटों में 3,000 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया है.


इसे भी पढ़ेंः


अमिताभ बच्चन से अक्षय कुमार तक, सितारों की पहली कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान


चुनाव की घोषणा के बाद से पश्चिम बंगाल में कोरोना के डेली मामलों में 75 गुना उछाल, 30% के करीब पॉजिटिविटी रेट