अमिताभ बच्चन से अक्षय कुमार तक, सितारों की पहली कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान
फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाना हर स्टार का सपना होता है. इसके लिए कई लोग छोटे शहरों से भी मायानगरी मुंबई में आते हैं और देखते ही देखते ही बॉलीवुड का एक बड़ा नाम बन जाते हैं. आज कुछ ऐसे ही स्टार्स की पहली सैलरी की बात करेंगे जो कि काफी कम थी, लेकिन आज वो जाना-पहचाना चेहरा बन गए हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन के लिए कहा जाता है कि वह हर रोल को जीते हैं न कि उसे निभाते हैं. फिल्मफेयर के मुताबिक, मुंबई आने से पहले अमिताभ कोलकाता में शिपिंग कंपनी में काम करते थे यहां उनकी सैलरी 500 रुपए महीना थी.
आमिर खान के बारे में लोगों की गणना है कि वह जो भी फिल्म करते हैं उसे बिल्कुल परफेक्शन के साथ करते हैं. आमिर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी और उनकी पहली सैलरी सिर्फ 1000 रुपए थी.
शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग देश के साथ दुनियाभर में है. क्या आप लोगों को पता है कि शाहरुख की पहली सैलरी सिर्फ 50 रुपए थी और ये भी उन्होंने आगरा ट्रिप पर जाने में खर्च कर दी थी.
अक्षय कुमार हर साल करीब 3-4 फिल्म करते हैं और यही वजह है कि लोग उन्हें सुपरहिट स्टार भी कहते हैं. फिल्मों में आने से पहले वह बैंकॉक में वेटर और शेफ का काम करते थे इसके लिए उन्हें सिर्फ 1500 रुपए मिलते थे.
प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का टाइटल जीता था इसके बाद उन्हें पहले असाइनमेंट के लिए 5000 रुपए दिए गए थे. उन्होंने अपनी पहली सैलरी मां को दे दी थी. आज प्रियंका हॉलीवुड तक में काम कर रही हैं.