Couple Viral Video: अब प्यार जताना सिर्फ फिल्मों का हिस्सा नहीं रहा. बल्कि लोग इसे हकीकत में भी बड़े यूनिक और इनोवेटिव अंदाज़ में दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर नजर डालें तो ऐसे ढेरों वीडियो देखने को मिलते हैं जहां लोग अपने रिलेशनशिप मोमेंट्स को बेहद खास और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. इन दिनों ऐसा ही एक प्रपोजल सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है.

जिसमें एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का ऐसा तरीका चुना कि देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान आ जाए. लेकिन बैकग्राउंड सीन देखकर आप भी एक बार को डर जाएंगे. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह प्रपोजल. 

कपल का प्रपोजल देख डर जाएंगे आप

वायरल हो रहा यह वीडियो अमेरिका के साउथ डकोटा से सामने आया है. यहां ब्रायस शेल्टन और पैगी बर्डोमास नाम का कपल कुछ ऐसा कर के दिखाया है. जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. यह दोनों लंबे समय से ऑनलाइन दोस्त थे. इन दोनों को नेचर और वेदर से खास लगाव था. और संयोगवश जब ब्रायस ने पैगी को प्रपोज करने का फैसला किया. तो मौसम ने भी उनका भरपूर साथ दिया. 

यह भी पढ़ें: ये तो दूल्हा ही बन गया...पीएम मोदी के स्वागत में भारतीय लिबास में पहुंचे घाना के सांसद, वायरल हो गया वीडियो 

दरअसल जिस वक्त ब्रायस ने घुटनों पर बैठकर पैगी से अपने दिल की बात कही. ठीक उसी पल बैकग्राउंड में एक तूफान यानी टॉर्नेडो उठता नजर आया. आसमान में मंडराते बादल और ज़ोरदार बवंडर इस प्रपोजल सीन को किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.. ब्रायस और पैगी का यह प्रपोजल अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

 

यह भी पढ़ें: वाह क्या मुजस्समा है! शख्स ने बनवाई ऐसी बिल्डिंग, यूजर्स बोले- घर है या चीन की दीवार; वीडियो वायरल 

लोग कर रहे हैं कमेंट्स

वायरल हो रहे इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @BrandonCopicWx नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. इस पोस्ट पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,'भाई कुछ भी कहो ये सीन तो देखने में काफी ज्यादा प्यारा लग रहा है.' वहीं एक और यूजर ने लिखा ,'मौसम चाहे कैसा भी हो... आप दोनों साथ ही रहेंगे!' एक और यूजर ने लिखा है 'यह कहा जा सकता है कि वह उस क्षण की भावनाओं में बह गई थी.'

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में लगी आग, बाल-बाल बची हमसफर एक्सप्रेस- वायरल हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो