प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों पांच देशों की विदेश यात्रा पर हैं. वह सबसे पहले दक्षिण अफ्रीकी देश घाना पहुंचे थे. गुरुवार को उन्होंने घाना की संसद को भी संबोधित किया. इस दौरान घाना की संसद का ऐसा नजारा देखने को मिला जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए कई सांसद भारतीय लिबास में तैयार होकर संसद पहुंचे थे. इससें कुछ सांसद तो धोती-कुर्ता और साड़ी पहने हुए भारतीय रंग में रंगे नजर आए, जिसके बाद यह नजारा वायरल हो गया. 

सोशल मीडिया पर घाना की संसद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ सांसद भारतीयता की रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए कुछ सांसद धोती-कुर्ता और पगड़ी लगाकर संसद पहुंचे तो महिला सांसद भी इसमें पीछे नहीं रहीं. वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला सांसद लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं. 

दूल्हा बनकर संसद पहुंचा सांसद

घाना की संसद भारतीयता की रंग में रंगे सांसद जैसे ही पहुंचे वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस दौरान कुछ सांसदों को देखकर संसद में हंसी-ठहाके भी लगे. इसमें एक सांसद सबसे अलग नजर आया, वह दूल्हे की तरह शेरवानी और पगड़ी लगाकर संसद पहुंचा. जब घाना की संसद के स्पीकर ने उन सांसद को इंट्रोड्यूस किया तो बाकी के सांसद ताली बजाते हुए ठहाके लगाने लगे. इसके बाद दूल्हा बनकर आए सांसद ने भी हाथ जोड़कर सबका अभिवादन स्वीकार किया. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि घाना के इस सांसद को देखकर पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. 

यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स

घाना की संसद का वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. दूल्हा बनकर आए सांसद पर एक यूजर ने कमेंट किया, भाई बहुत ही प्यार लग रहा है, लेकिन लेडी सांसद भी बहुत खूबसूरत लग रही हैं. एक यूजर ने लिखा, दोनों सांसद बहुत ही प्यारे दिख रहे हैं. एक यूजर ने मजे लेते हुए दिखा, इसको शादी करना है पार्लियामेंट में. एक यूजर ने लिखा, घाना दुनिया का सबसे खुशहाल देश है. 

यह भी पढ़ें: इंसान नहीं फरिश्ता कहिए...दुबई में डिलीवरी ब्वॉय ने जीता यूजर्स का दिल; देखें वीडियो