Trending Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर आपका दिमाग घूम जाता है. कभी कोई देसी जुगाड़ का वीडियो तो कभी रील के चक्कर में अजीब हरकतों वाले वीडियो. इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर आप अपने सिर के बल भी खड़े हो जाएंगे फिर भी समझ नहीं आएगा कि आखिर ये है क्या. दरअसल, इस बार सोशल मीडिया पर एक अजीब सी बिल्डिंग का वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स हैरान और परेशान हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बिहार के खगड़िया जिला का बताया जा रहा है. यहां एक शख्स ने दो मकानों के बीच दीवार नुमा एक बिल्डिंग खड़ी कर दी है. कहा जा रहा है कि शख्स ने यह इमरात अपने रहने के लिए बनवाई है, लेकिन इस बिल्डिंग की चौड़ाई इतनी है कि कोई बच्चा भी अपने हाथ फैलाए तो दोनों दीवारों को छू ले. यूजर्स इस घर को देखने के बाद इसे बनवाने वाले के मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि भाई ग्रेट वॉल ऑफ चाइना बनवा रहा था.
पांच इंच चौड़ाई में खड़ी कर दी बिल्डिंग
खगड़िया जिला में शख्स द्वारा बनवाए गए इस मुजस्समे की चौड़ाई मुश्किल से पांच इंच होगी, लेकिन शख्स ने फिर भी पांच मंजिला इमरात खड़ी कर दी है. वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद आपको यह भी समझ आएगा कि इसमें शायद कमरे भी बनवाए गए हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इन कमरों में आखिर रहेगा कौन?
ढूंढ रहे सिविल इंजीनियर्स
खेतों के बीचोंबीच पांच इंच चौड़ाई वाले प्लॉट पर खड़ी की गई इस बिल्डिंग को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स सिर के बल खड़े हो गए हैं, उन्हें फिर भी यह बात समझ नहीं आ रही है कि आखिर इसे बनवाया क्यों गया है. वहीं यूजर्स का कहना है कि इस अजीब से मुजस्समे को बनवाने वाले शख्स को सिविल इंजीनियर्स भी ढूंढ रहे हैं और उससे ट्रेनिंग लेने की भी सोच रहे हैं.
यूजर्स ले रहे मजे
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @ChapraZila एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस इमारत को देखकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, एक रूम में बस एक आदमी ही सोएगा, झगड़े की कोई बात नहीं. एक यूजर ने लिखा ग्रेट वाल ऑफ चाइना बनाने की सोच रहा था भाई. एक यूजर ने लिखा, पागलों के गांव नहीं बसते, ऐसे ही होते हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, अबे यह Neom City की कथित दीवार है, शुरु बिहार से होती है और खत्म सऊदी में.
यह भी पढ़ें: भारत और फ्रांस के सैनिकों का हुआ आमना सामना, वायरल वीडियो में दिखी दोनों सेनाओं की ताकत