खाने का सत्यानाश करना किसे कहते हैं, वो कुछ लोग करके दिखा देते हैं. कभी केक के साथ मैगी बना लेते हैं तो कभी खाने के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट करते हैं कि लोग इसे खाने से पहले 10 बार सोचें... ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ऐसी आइसक्रीम बना रहा है जिसे शायद ही कोई खाना चाहेगा. इस शख्स ने छोले भटूरी की आइसक्रीम बना डाली है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वो इस पर कैसे रिएक्ट करें. 


वायरल हो रहा वीडियो 


बता दें कि एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जैसा कि इस वीडियो में देखा जा रहा है, आइसक्रीम बनाने वाला सबसे पहले भटूरे को चाकू से बारीक स्लाइड में काटता है. फिर इन कटे हुए भटूरे में ऊपर से छोले, दूध, सलाद, हरी चटनी जैसी सामग्री डालकर मिश्रण तैयार करता है.


इसके ऊपर वह पिघली हुई आइसक्रीम भी डालता है. इस मिश्रण को तैयार कर, इसे तवे पर जमाता है और फिर इस डिश को रोल का शॉप देता है. आखरी में वह इसे एक प्लेट में रखकर ऊपर से छोले, प्याज और अचार डालकर सर्व करता है.






एक्स पर शेयर किया वीडियो 


बता दें कि इस वीडियो को एक्स पर @themayurchouhan ने एक दिन पहले यानी 7 मई को शेयर किया है. वीडियो पर अभी तक 234.4k व्यूज आए हैं, तो वहीं 500 लोगों ने इसे लाइक किया है और 300 से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है. अब इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


यूजर कर रहे कमेंट


एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि "टेस्टी है यार". वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि- "यह आइसक्रीम मंजूर है, क्योंकि टॉपिंग में प्याज और मिर्ची डाली है". वहीं तीसरे यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, कि- "यह बनाने से पहले यह मर क्यों नहीं गए". एक अन्य यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि- "देख कर ही मन खराब हो गया".


यह भी पढ़ें- Video: बंधक बनाया, बाल जलाए... फिर प्राइवेट पार्ट पर बांध दी ईंट, बर्बरता का एक और वीडियो हो रहा वायरल