Lok Sabha Election 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं. बाकी के चार फेज की वोटिंग के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार में कोई भी जरा सी भई कसर नहीं छोड़ना चाहता. चुनावी जनसभाओं में कई बार बीजेपी के नेता पाकिस्तान का जिक्र कर चुके हैं, लेकिन अब कैंपेन में भारत पर 17 बार हमला करने वाले गजनवी की भी एंट्री हो गई है.


उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (7 मई 20224) को बहराइच में एक चुनवी रैली को संबोधित करते हुए गजनवी के भांजे का नाम लेकर पाकिस्तान प्रेमियों पर जोरदार प्रहार किया. बहराइच की रैली में सीएम योगी ने पाकिस्तान के साथ-साथ सालार मसूद गाजी की एंट्री करा दी. उन्होंने कहा, "ऐसे लोग जो पाकिस्तान के समर्थक हैं उनका हाल सालार मसूद की तरह ही कर दिया जाएगा."


इंडिया गठबंधन पर भी किया हमला


योगी ने अपने बयान के जरिये तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान प्रेमियों पर हमला किया. उन्होंने कहा, "जो लोग पाकिस्तान का नारा लगाते हैं. उनसे बोलो कि उनका वही हाल कर देंगे जो सुहेलदेव ने सालार मसूद का किया था. जो लोग भिखमंगे पाकिस्तान का नारा लगाते हैं, वो वहां जाकर रहें और भूखे मरें. भारत पर बोझ न बनें." सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंडिया गठबंधन पर भी हमला किया.


कौन था सालार मसूद?


बता दें कि सालार मसूद तुर्क लुटेरा महमूद गजनवी का भांजा था, जिसने भारत पर 17 बार हमले किए थे. साल 1032-33 में सालार यूपी के बहराइच पहुंचा तो तत्कालीन महाराजा सुहेलदेव से भीषण युद्ध हुआ. जिसमें सालार अपने साथियों के साथ मारा गया. जिस जगह पर सालार मसूद की मौत हुई वहां कब्र पर अब मेला लगता है. दो साल पहले असदुद्दीन ओवैसी भी सालार मसूद की कब्र पर गए थे, जिसको लेकर विवाद हुआ था.


ये भी पढ़ें


Dawood Ibrahim: मुंबई पुलिस ने फिर कसा दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा, डॉन के करीबी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर