सोशल मीडिया के दौर में ऐसी कोई चीज नहीं है, जो लोगों से छिपी रह सकती है. यही वजह है कि हर चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाता है और इनमें से कई वीडियो वायरल भी हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश से भी कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो काफी वायरल हैं. इन तमाम वायरल वीडियोज में बर्बरता देखी जा सकती है. बिजनौर में पति के साथ बर्बरता करने वाले वीडियो के बाद अब कानपुर के एक छात्र का वीडियो पिछले कुछ दिनों से लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र को कुछ लोग बुरी तरह से पीट रहे हैं और उसे टॉर्चर भी किया जा रहा है. 


दरअसल, उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक पत्नी ने अपने ही पति को गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की थी. इसके अलावा पत्नी ने पति का शारीरिक और मानसिक शोषण भी किया. पहले पत्नी ने पति को सिगरेट से दागा, उसके बाद चाकू से पति का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की.


इसके अलावा एक और मामला कानपुर की कोचिंग मंडी से है, जहां एक छात्र के साथ बुरी तरह से बर्बरता हुई है, जिसका वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल है. 


उत्तर प्रदेश के इटावा के एक छात्र को कानपुर में एक भयानक घटना का सामना करना पड़ा. घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर की कोचिंग मंडी की है,जहां करीब 12 छात्रों ने एक जूनियर छात्र को कमरे में बंधक बना कर पीटा. उसके बाल को गैस केन से जलाया और उसके प्राइवेट पार्ट पर ईंट बांधकर भी लटकाई. यह सब इसलिए किया क्योंकि पीड़ित छात्र को उसके सीनियर्स ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए 20000 रुपये दिए थे जिसे पीड़ित छात्र हार चुका था. इसकी एवज में आरोपी छात्रों ने पीड़ित से 2 लाख रुपयों की डिमांड की. काकादेव थाना क्षेत्र स्थित मंडी यूपी की सबसे बड़ी मंडी है. बीते रविवार को एक के बाद एक वीडियो छात्र की पिटाई के सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें कुछ लोग एक छात्र को बेरहमी से पीट रहे हैं, गैस केन से उसके बाल जला रहे हैं और उसके चेहरे को जला रहे हैं. इतना ही नहीं, एक वीडियो में तो छात्र के प्राइवेट पार्ट पर ईंट को बांधकर भी लटकाया गया है. इसके बाद मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


ये है पूरा मामला


डीसीपी सेंट्रल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पीड़ित छात्र कानपुर की कोचिंग मंडी में 1 अप्रैल को एसएससी और सेना भर्ती की तैयारी करने के लिए आया था. आरोपी छात्र केशव और शिवा पीड़ित को पहले से जानते थे. 20 अप्रैल को पीड़ित छात्र ने शिवा और केशव को बताया कि वह ऑनलाइन गेम एविएटर खेलने में माहिर है। यदि उसे 20 हजार रुपये मिल जाएं तो एक दिन में साढ़े तीन लाख रुपये कमा सकता है. इसके बाद छात्रों ने उसे 20 हजार रुपये दे दिए, लेकिन पीड़ित वह 20 हजार रुपये गेमिंग में हार गया.


देखें वीडियो






 


5 दिनों तक बनाया बंधक


केशव और शिवा ने पीड़ित छात्र को 5 दिनों तक कमरे में बंधक बना कर उसके साथ मारपीट की. आरोपी छात्रों ने अपने परिचितों से उधार लेकर पीड़ित को 20 हजार रुपये दिए थे. जब वह पैसे हार गया तो आरोपी छात्रों ने उसे बंधक बना लिया. पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया कि उसे कमरे में बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटा गया, उसके बाल और चेहरा जलाया गया,इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट पर ईंट बांधकर भी लटकाई गई.


यह भी पढ़ें: भारत में इस जगह लोगों के बिस्तर में सो जाते हैं सांप, हर घर में रहता है किंग कोबरा