Trending Video: सोशल मीडिया पर एक दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बच्चे पार्क में मरे हुए सांप को रस्सी बनाकर कूदने का खेल खेल रहे हैं. जहां ज्यादातर लोग सांप का नाम सुनकर ही घबरा जाते हैं, वहीं इस वीडियो में बच्चे बिंदास अंदाज में खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर लोगों के होश उड़ गए और सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन आने लगे. यह वीडियो किसी पार्क का है, जहां कुछ बच्चे खेल रहे थे. तभी उन्हें झाड़ियों में एक मरा हुआ सांप मिला. अब किसी और की तरह डरने की बजाय, बच्चों के दिमाग में ‘खुराफाती’ आइडिया आ गया.

मरे हुए सांप से रस्सी कूद खेलने लगे बच्चे

उन्होंने मरे हुए सांप को रस्सी की तरह पकड़ लिया और उससे रस्सी कूदने का खेल शुरू कर दिया. बच्चे हंसते हुए और मस्ती करते हुए एक-दूसरे से कंपटीशन करने लगे कि कौन ज्यादा देर तक कूद सकता है. इस नजारे को देखकर वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया और फिर जो हुआ वो सोच से परे था. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये बच्चे बारी बारी से सांप को पकड़कर घुमा रहे हैं और इसके साथ ऐसे खेल रहे हैं जैसे यह कोई रस्सी हो. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को देखकर हैरान रह गए. 

यह भी पढ़ें: तू भाई नहीं फरिश्ता है! अपनी बहन को कंधे पर लादे स्कूल ले जाता नन्हा सा भाई, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल

यूजर्स का घूम गया दिमाग

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आने लगे. बचपन में ऐसी ही चीजें करते थे, लेकिन ये तो एक्स्ट्रा हीरोपंती है." "भाई, ये बच्चे बड़े होकर क्या बनने वाले हैं?"  "इन्हें कोई जाकर समझाओ कि ये खतरनाक हो सकता है." वहीं कुछ यूजर्स ने चिंता जताते हुए कहा कि मरे हुए सांप के शरीर से जहरीले बैक्टीरिया फैल सकते हैं, जो खतरनाक हो सकता है. जहां कुछ लोगों ने इसे मस्ती और बेफिक्री का तमाशा माना, वहीं कई यूजर्स ने बच्चों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत बताई. आपको बता दें कि मरे हुए सांप से भी इंफेक्शन हो सकता है, इसलिए ऐसे खतरनाक खेलों से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप...' न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो