Axar Patel Viral Throw: चैंपियन ट्रॉफी की दीवानगी अपने ऊरूज पर है. ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान के मैच का तड़का लग जाए तो मजा दोगुना हो जाता है. फिलहाल भारत बनाम पाकिस्तान के बीच चैंपियन ट्रॉफी का महामुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

जहां खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 49 ओवर में 9 विकेट खोकर 241 रन बना लिए थे. अब ऐसे में इस मुकाबले का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भारत के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को अपने सटीक थ्रो से रन आउट कर दिया. जिसके बाद यूजर्स ने पाकिस्तान के साथ साथ अक्षर पटेल के भी मजे ले लिए.

अक्षर ने मारा डायरेक्ट हिट तो गूंज उठा पूरा स्टेडियम

मौका था पारी के 10 वें ओवर का जहां अक्षर पटेल ने अपने रॉकेट थ्रो से पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक को पवेलियन वापस भेज दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में कुलदीप यादव के 10वें ओवर में हुआ ये रन आउट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और हर कोई अक्षर पटेल की तारीफ कर रहा है. दरअसल, अक्षर पटेल अपनी फिल्डिंग के लिए उतना नहीं जाने जाते जितना उन्हें बॉलिंग के लिए सराहा जाता है.

ऐसे में अक्षर पटेल का ये डायरेक्ट हिट कहीं ना कहीं लोगों को हैरान कर रहा है. लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान की लंका लगाने के लिए अकेला ये गुजराती ही काफी है. इसके अलावा आईसीसी ने भी वीडियो को ये लिखकर पोस्ट किया " बचपन में कंचे खेलने का कमाल"

यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो

यूजर्स बोले, पहले कंचे खेलते थे क्या

वीडियो को आईसीसी के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अक्षर भाई बचपन में कंचे खलते थे क्या? एक और यूजर ने लिखा...वाह क्या थ्रो मारा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये अकेला ही पाकिस्तान की लंका लगा देगा.

यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा