Trending Video: सोशल मीडिया पर जानवरों (Animals) के वीडियो बहुत पसंद किए जाते हैं. यूजर्स इनके क्यूट वीडियो देखकर कुछ समय के लिए अपनी सारी तकलीफ भूल जाते हैं. ऐसा ही वीडियो एक बिल्ली का वायरल हो रहा है. बिल्ली के कई मजेदार वीडियो (Funny Video) इंटरनेट पर देखे जा सकते हैं. बिल्ली के ये वीडियो देखकर यूजर्स ये समझ सकते हैं कि बिल्लियां भी कितनी समझदार और तेज होती हैं.


Twitter पर साझा किए गए एक वीडियो में बिल्ली को अपना तेज दिमाग चलाते देखा जा सकता है. दरअसल बिल्ली को खिड़की के उस पार खड़ा दिखाया जाता है. खिड़की थोड़ी ही खुली होती है, जिससे अंदर आने के लिए जगह बहुत ही कम होती है. बिल्ली अपने अक्ल के घोड़े दौड़ाती है और पीछे के दो पैरों को दीवार पर टिकाकर आगे के दो पैरों के सहारे खड़ी होकर खिड़की से इस पार आ जाती है. ये देखने में बहुत मजेदार लगता है.


वीडियो देखें:






ट्विटर पर इस वीडियो को "Buitengebieden" पेज ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते समय एक अंग्रेजी कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है सबसे आसान तरीका. 
वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. पोस्ट किए जाने के बाद इस वीडियो को 712k लोग देख (views) चुके हैं और 34.6k वीडियो को लाइक्स भी मिले हैं. वही 4 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को रीट्वीट (retweet) किया है.


ये भी पढ़ें-


Watch: बिल्ली करती है अपने मालिक को See Off, देखकर चौंक जाएंगे आप


Watch: बिल्ली लड़के की पढ़ाई में डाल रही है खलल, वायरल वीडियो देखकर हंस पड़ेंगे आप