Covid-19 in India: कोरोना महामारी का बढ़ता प्रकोप एक बार फिर से कई देशों के लिए चिंता की बात है. भारत में भी हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में काफी तेजी देखी गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 (Covid-19) के 15,940  नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस अवधि के दौरान 20 लोगों की कोरोना के कारण जान गई है. कोरोना के एक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की संख्या बढ़कर 91,779 हो गई है. 


शुक्रवार की तुलना में आज करीब 8 फीसदी कम मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को देश में 17,336 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले दिन यानी गुरूवार की तुलना में 30 फीसदी अधिक मामले थे.


देश में कोरोना के 15 हजार से अधिक मामले


देश में कोरोना के मामले शुक्रवार की तुलना में आज कुछ कम आए हैं. कोरोना के मामलों में ये कमी करीब 8 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 15 हजार 940 नए केस सामने हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटों में 20 लोगों की जान गई है. कोरोना से अब तक मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 975 पहुंच गई है. देश में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 33 लाख 78 हजार 234 हो गई है.


महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल में चिंता बढ़ी


देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. महाराष्ट्र में कोरोना (Covid-19 in Maharashtra) के 4 हजार 205 मामले सामने आए हैं. केरल में 3 हजार 981 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि दिल्ली में 1 हजार 4 सौ 47 मामले सामने आए हैं. वहीं, तमिलनाडु में कोविड-19 के 1 हजार 359 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कर्नाटक में कोरोना के 816 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. देश में मिले कुल नए मामलों में से करीब 74 फीसदी नए मामले इन 5 राज्यों से सामने आए हैं. देश में कोविड-19 का रिकवरी रेट फिलहाल 98.58 फीसदी है.


ये भी पढ़ें:


Agnipath Scheme: इन इलाकों से आने वाले अग्निवीरों को मिलेगी टैटू गुदवाने की छूट, ये है वजह


Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट, 5 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती