Trending: घर से जब कोई कहीं जाता है तो घरवाले उसको टाटा, बाय बाय (Bye -Bye) कहकर या फिर हाथ हिलाकर (waving hand) बाय कहते हैं. पति जब ऑफिस जाता है तो पत्नी, बेटे के जाने पर मां और पत्नी के कहीं जाने पर पति बाहर तक छोड़ने (See off) आते हैं और हाथ हिलाकर बाय कहते हैं. ये बहुत आम बात है. लेकिन किसी बिल्ली को ऐसा करते देखा है कभी, नहीं देखा है तो इस वीडियो में देख लीजिए.
ऑनलाइन शेयर किए गए इस वीडियो में एक खिड़की (window) के पास एक बिल्ली बैठी नजर आ रही है. मानो बिल्ली किसी का इंतजार कर रही हो. तभी खिड़की के शीशे से बाहर एक शख्स बैग लिए जाता दिखाई देता है और बिल्ली उसको अपना बायां पैर (left leg) उठाकर बाय करती है वो शख्स भी यही करता हुआ जाता रहता है. शख्स जब थोड़ा दाईं तरफ बढ़ता है तब बिल्ली अपने दाएं पैर (right leg) से बाय करने लगती है. बिल्ली को ऐसा करते देख आप भी आश्चर्य में पड़ जायेंगे साथ ही आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी.
वीडियो देखें:
बिल्ली के इस मजेदार वीडियो को ट्विटर अकाउंट हैंडल "Sox the waving cat" के जरिये शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते समय अंग्रेजी कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है "मेरे पास एक कठिन समय है और इस लहराते वीडियो को फिर से वायरल करने से ज्यादा खुशी मुझे और कुछ नहीं होगी".
बिल्ली का ये वीडियो सच में दिलचस्प है. कोई बिल्ली इतनी समझदार और इमोशन से भरी हुई भी हो सकती है ये कोई सोच नहीं सकता. लेकिन वीडियो को देखने बाद सबको यकीन हो गया होगा कि सच में इंसान और पालतू जानवर (Pet Animal) का रिश्ता अनमोल होता है.
ये भी पढ़ें:
Watch: बिल्ली लड़के की पढ़ाई में डाल रही है खलल, वायरल वीडियो देखकर हंस पड़ेंगे आप
Watch: ये बिल्ली करती है जिम में वर्कआउट, वीडियो देखकर पसीने और हंसी दोनों छूट जाएंगे