Trending Video: इंडिया इज नॉट फॉर बिगिनर्स... ये बात आपने कई सोशल मीडिया पोस्ट पर पढ़ी होगी. इसका मतलब होता है कि भारत नए लोगों के लिए नहीं है. यह तब लिखी जाती है जब कोई अपने दिमाग का 100 प्रतिशत उपयोग करके कुछ ऐसा कर बैठता है जो कि एक दम समझ से परे होता है. वैसे भी भारतीय जुगाड़ में विश्वास करते हैं. कोई चीज अगर बिगड़ जाए तो उसे वे नई खरीदने के बजाए उसे जुगाड़ लगा कर ठीक करने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार का साइड मिरर टूटने की वजह से कार मालिक को हो रही परेशानी का उसने घरेलू इलाज ढूंढा है. कार मालिक ने टूटे हुए मिरर की जगह एक प्लास्टिक का कांच लगा रखा है जो कि घर के वॉश बेसिन पर लगा होता है.


दरअसल, सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कार मालिक ने अपने दिमाग का 100 प्रतिशत उपयोग किया है. वीडियो को शूट करने वाले व्यक्ति को ट्रैफिक में कुछ ऐसा दिखा कि वह वीडियो बनाने से खुद को रोक नहीं पाया. यह एक इलेक्ट्रिक कार है जो कि ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी हुई है, इसका एक साइड मिरर टूटा हुआ जिसे कार मालिक ने अपना दिमाग लगाकर बड़ी समझदारी से सेट किया हुआ है, और इसके लिए उसने घर में यूज होने वाला प्लास्टिक का कांच इस्तेमाल किया है. जुगाड़ लगाने के इस तरीके की अब हर कोई सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहा है तो कोई इसके मजे ले रहा है.


देखें वीडियो






लोगों के रिएक्शन्स


वीडियो को jibran_jazzy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अभी तक 5.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 2 लाख 15 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर अपने अपने कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कम से कम कार मालिक को पता है कि इस कांच की अहमियत क्या है. एक और यूजर ने लिखा...इंडियन्स को जुगाड़ में कोई नहीं हरा सकता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...शख्स ने अपने दिमाग का 200 प्रतिशत इस्तेमाल किया है.


यह भी पढ़ें: Viral Post: शादी के कार्ड में दोस्त का नाम छपवाकर लिख दिया कुछ ऐसा, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप