Hardik Pandya Explain Reasons for Loss against Rajasthan: आईपीएल 2024 हार्दिक पांड्या और उनकी टीम मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा नहीं बीत रहा है. सोमवार को भी मुंबई हार गई. राजस्थान ने हार्दिक पांड्या की टीम को 9 विकेट से धूल चटाई. मैच के बाद कप्तान हार्दिक ने दो प्वाइंट्स में अपनी टीम के कारण बताए. यहां जानिए मुंबई के कप्तान ने क्या कुछ कहा. 


मुंबई के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल (104) ने नाबाद शतक जड़ने के अलावा जोस बटलर (35) के साथ पहले विकेट के लिए 74 और कप्तान संजू सैमसन (28 गेंद में नाबाद 38, दो छक्के, दो चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे रॉयल्स ने आठ गेंद शेष रहते एक विकेट पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज की. जायसवाल ने 60 गेंद की अपनी पारी में 9 चौके और 7 छक्के मारे. 


हार्दिक ने बताए हार के दो बड़े कारण


हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, "हमने शुरुआत में ही खुद को मुसीबत में डाल लिया, लेकिन तिलक (वर्मा) और नेहाल (वढेरा) जिस तरह खेले, वह शानदार था. हम पारी का अंत उम्मीद के मुताबिक नहीं कर पाए और इसलिए हमने 10 से 15 रन कम बनाए."


मुंबई के कप्तान ने आगे कहा, "गेंदबाजी में हमें गेंदों को स्टंप्स पर रखना था, लेकिन हमने उन्हें पावरप्ले में शरीर से दूर गेंदबाजी की. यह मैदान पर हमारा सबसे अच्छा दिन नहीं था. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया. हर कोई अपनी भूमिका जानता है, हमें अपनी गलतियों को सुधारने की जरूरत है और उन्हें दोहराया नहीं जाए."


जायसवाल-सैमसन का कैच छोड़ना पड़ा भारी


राजस्थान के खिलाफ मुंबई का टॉप ऑर्डर पुरी तरह से फेल रहा. रोहित शर्मा 06, ईशान किशन 00 और सूर्यकुमार यादव 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. चार नंबर पर बैटिंग करने आए मोहम्मद नबी भी सिर्फ 23 रन ही बना सके. हालांकि, मुंबई की हार का एक बड़ा कारण जायसवाल और सैमसन का कैच छोड़ना भी रहा. 10वें ओवर में 89 के कुल स्कोर पर नेहाल वढेरा ने जायसवाल का आसान सा कैच छोड़ दिया. फिर अगले ओवर में हार्दिक की गेंद पर टिम डेविड ने सैमसन का कैच टपका दिया.