सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेजी से वायरल होते रहते हैं फिलहाल में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स के होश उड़ रहे हैं. इस वायरल वीडियो में एक कार ड्राइवर अजीबो गरीब तरीके से गाड़ी चलाता नजर आ रहा है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी लोग देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति एक बहुत संकरे रास्ते पर अद्भुत ड्राइविंग का प्रदर्शन करता है. इस वीडियो को देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी. कार चलाना कोई बड़ी बात नहीं है, मगर कार को सुरक्षित रखना और मुश्किल परिस्थितियों में ड्राइविंग को बेहतर रखना भी बहुत जरूरी है.

इस वीडियो में आप कार को पहाड़ी रास्ते पर मोड़ते हुए देख सकते हैं. यह हैरान करने वाला है. रास्ते इतने संकरे हैं कि आपकी भी आंखें खुली रह जाएंगी. यहां तक कि इतनी संकरी सड़क पर भी व्यक्ति बिना घबराए कार को पहाड़ के सहारे ऊपर की ओर ले जाता है. फिर वहीं खड़े-खड़े मोड़ देता है. इस दौरान आप गाड़ी का पूरा पिछला टायर हवा में देख सकते हैं, लेकिन इसे देखकर यकीन करना मुश्किल है.

15 मिलियन से ज्यादा व्यूज

इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_Name नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 15 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं, 81 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि गाड़ी का रिवर्स गियर तो काम करता होगा, फिर इस तरह मोड़ने की क्या जरूरत थी. वहीं, एक अन्य ने कहा कि आखिर वो उस जगह पर कर क्या रहा था. इसी तरह कई लोग अभी तक इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं. 

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply 

यह भी पढ़ें: IDBI बैंक में 2100 से ज्यादा पद पर निकली है भर्ती