IDBI Bank Recruitment 2023: बैंक में नौकरी का अवसर ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए बैंक में बंपर पद भरे जाएंगे. ये अभियान 6 दिसम्बर तक चलाया जाएगा.


इस भर्ती अभियान के जरिए भारतीय औद्योगिक विकास बैंक में कनिष्ठ सहायक प्रबंधक (जेएएम) ग्रेड 'ओ' और कार्यकारी बिक्री और संचालन (ईएसओ) की भर्ती की जाएगी. अभियान के तहत कुल 2100 पद भरे जाएंगे. वहीं, इस भर्ती अभियान के लिए परीक्षा का आयोजन 30 व 31 दिसंबर 2023 को किया जाएगा. इस भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन एग्जाम को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों के पास दो घंटे का समय देना होगा.


IDBI Bank Recruitment 2023: कैसे होगा चयन


भर्ती अभियान के तहत कनिष्ठ सहायक प्रबंधक (जेएएम), ग्रेड 'ओ' और कार्यकारी  बिक्री और संचालन (ईएसओ) दोनों के लिए चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट (ओटी), डॉक्यूमेंट सत्यापन, जेएएम के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) व प्री शामिल हैं. वहीं, आखिरी में चिकित्सा परीक्षण भी आयोजित होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


IDBI Bank Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक साइट पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपना खाता बनाएं या लॉग इन करें व व्यक्तिगत, शैक्षिक और व्यावसायिक विवरण सही-सही दर्ज करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें.  

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 T&C Apply 


यह भी पढ़ें- Jobs 2023: दिल्ली में जल्द होगी 10 हजार से ज्यादा होमगार्ड पदों पर भर्ती, ऐसे मिलेगी नौकरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI