Trending Video: कभी सोचा था कि क्लासरूम में पढ़ाई के अलावा भी कोई और मजेदार चीज हो सकती है? तो यह कहानी आपको हैरान कर देगी. कनाडा के एक स्कूल में एक टीचर और उसके स्टूडेंट ने पंजाबी म्यूजिक पर ऐसे ठुमके लगाए, जैसे वो क्लासरूम में नहीं बल्कि किसी शादी या पार्टी में हों. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोग इसे देखकर हैरान रह गए. अब सवाल ये है कि क्या टीचर्स का अपनी क्लास में इस तरह से डांस करना सही है या ये कुछ ज्यादा ही 'मस्ती' हो गई?
खैर, जो भी हो, इस मजेदार वीडियो को देखकर आपका तो दिन बनने वाला है. वीडियो को लेकर एहसास तो आपको हो ही जाएगा कि कभी-कभी मस्ती और हंसी की भी अपनी जगह होती है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है, जिसे देखने के बाद यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
कनाडाई टीचर ने पंजाबी गानों पर स्टूडेंट संग लगाए ठुमके
कनाडा के एक स्कूल से एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है, जिसने शिक्षकों और छात्रों के बीच के रिश्तों की परिभाषा ही बदल दी है. इस वीडियो में एक महिला शिक्षक पंजाबी म्यूजिक पर अपने एक स्टूडेंट के साथ जोरदार तरीके से ठुमके लगाती नजर आ रही है. दोनों के बीच इस तरह की मस्ती को देखकर लोग भी झूम उठे हैं. इससे ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंजाबी म्यूजिक को केवल भारत और पाकिस्तान में ही नहीं पसंद किया जाता बल्कि कनाडा समेत तमाम देशों में बड़े चाव से सुना जाता है. वीडियो तब का है जब क्लासरूम में एक खास मौके पर पंजाबी म्यूजिक बजाया जा रहा था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीचर और स्टूडेंट म्यूजिक की धुन पर थिरक रहे हैं, और दोनों के चेहरे पर खुशी और मस्ती का आलम है.
पंजाबी गानों को हर कोई दीवाना
वीडियो में टीचर और स्टूडेंट सिंगर अमरिंदर गिल के गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि यह वीडियो हल्के-फुल्के मनोरंजन के रूप में शुरू हुआ था, लेकिन जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फिर होता ही चला गया. ये पहला वीडियो नहीं है जहां विदेशियों को भारतीय गानों पर थिरकते हुए देखा गया हो. इससे पहले भी कई सारी वीडियो में हरियाणवी गानों और राजस्थानी गानों पर गोरों को थिरकते हुए देखा गया है. बनारस की तो एक बारात में गोरों को जमकर ठुमके लगाते हुए देखा गया था जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शन
वीडियो को activ8inc नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी इस डांस को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह प्रोफेसर ने क्या डांस किया है. एक और यूजर ने लिखा.. आप तो मुझसे भी अच्छी डांसर हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पंजाबी गानों का हर कोई दीवाना है.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'बचा लो प्रभू पतियों को'