IPL 2025 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में 8 विकेट से जीत दर्ज की. उसने इस जीत के साथ आईपीएल का महा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मुंबई इंडियंस आईपीएल में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है. उसने इस मामले में कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद समेत सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल मुंबई ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल की 53वीं जीत दर्ज की. वह आईपीएल में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है. इस मामले में कोलकाता दूसरे नंबर पर है. केकेआर ने ईडन गार्डन्स में अभी तक 52 मैच जीते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. सीएसके ने एमए चिदंबरम स्टेडियम पर 51 मैच जीते हैं. सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अधिकतर मैच जीते हैं.
खराब शुरुआत के बाद मुंबई की शानदार वापसी -
मुंबई की आईपीएल 2025 में खराब शुरुआत हुई. उसने अपना सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला. सीएसके ने इस मैच में मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया. सीजन का दूसरा मुकाबला मुंबई ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला. यह मैच गुजरात ने 36 रनों से जीता. मुंबई ने लगातार दो मैचों में हार के बाद वापसी की और केकेआर को एकतरफा मैच में हराया. मुंबई के लिए कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में अश्विनी कुमार ने 4 विकेट झटके. वहीं रेयान रिकल्टन ने नाबाद अर्धशतक लगाया.
आईपीएल में टीमों द्वारा एक मैदान में जीते गए सर्वाधिक मैच -
- 53 - मुंबई इंडियंस (वानखेड़े स्टेडियम)
- 52 - कोलकाता नाइट राइडर्स (ईडन गार्डन्स स्टेडियम)
- 51 - चेन्नई सुपर किंग्स (एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम)
- 44 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम)
- 37 - राजस्थान रॉयल्स (सवाई मानसिंह स्टेडियम)
- 37 - सनराइजर्स हैदराबाद (राजीव गांधी स्टेडियम)
- 37 - दिल्ली कैपिटल्स (अरुण जेटली स्टेडियम)
- 31 - पंजाब किंग्स (आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम)
यह भी पढ़ें : अब BBL में खेलेंगे विराट कोहली? IPL 2025 के बीच बड़ी घोषणा से सब हैरान; जानें क्या है सच