Karnataka News: कर्नाटक में बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसा तब हुआ जब एक छोटा मालवाहक वाहन अचानक लेन बदलते हुए तेज गति से बस के सामने आ गया. इस अचानक हुई हरकत से बस चालक को संभलने का मौका ही नहीं मिला और हादसा हो गया.
बस का नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
कर्नाटक सरकार की बस एक्सप्रेसवे पर सामान्य गति से जा रही थी. इसी दौरान एक छोटा मालवाहक वाहन अचानक अपनी लेन से दूसरी ओर मुड़ गया. वाहन की यह लापरवाही बस के ठीक सामने हुई, जिसके कारण बस चालक के पास ब्रेक लगाने या वाहन मोड़ने का समय नहीं था. बस अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई. इसी दौरान वहां से गुजर रही एक कार भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गई, जिसकी डैशकैम में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मालवाहक वाहन की अचानक लेन बदलने की वजह से कैसे बस और कार दोनों दुर्घटना का शिकार हो गए. गनीमत रही कि इस भीषण टक्कर में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. हालांकि बस और कार को काफी नुकसान पहुंचा और यात्रियों में दहशत फैल गई.
प्रशासन ने शुरू की जांच
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू किया और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा.
पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और मालवाहक वाहन चालक की लापरवाही ही इसकी मुख्य वजह मानी जा रही है. अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि एक्सप्रेसवे पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अचानक लेन बदलने जैसी खतरनाक हरकतों से बचें, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही कई जिंदगियों को खतरे में डाल सकती है.
ये भी पढ़ें-
Video: स्कॉर्पियो से कुचलकर उतारा मौत के घाट, जयपुर का ये वीडियो नहीं देख पाएंगे आप! वायरल है