योगगुरु बाबा रामदेव ने समाजवादी पार्टी के नेता और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. मेरा मानना है कि विपक्ष मजबूत होना चाहिए. एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम चर्चा विथ चित्रा में बाबा रामदेव से पूछा गया- यह बताइए विपक्षी दलों में अखिलेश यादव राहुल गांधी या फिर कोई और कौन लगता है कि जो अच्छा लीडर है? इस पर रामदेव ने कहा कि निष्पक्ष होकर के एक बात कह रहा हूं.... देश में लोकतंत्र का यह तकाजा है. रूलिंग पार्टी, अपोजिशन सब स्ट्रांग होने चाहिए और सब अपने-अपने स्तर से बहुत अच्छा कर रहे हैं. सब बहुत अच्छा करते रहे.

Continues below advertisement

पत्रकार चित्रा त्रिपाठी द्वारा यह पूछे जाने पर कि बाबा रामदेव का वह कौन सा दोस्त है जिसको कभी भी फोन करके उससे बातचीत कर सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि हमारे तो पुराने मित्र इकलौते ही आचार्य बालकृष्ण हैं. यूं तो हमारे देश के राष्ट्र ऋषि मोदी साहब (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी), अमित शाह (गृह मंत्री), राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री), नितिन गडकरी (केंद्रीय परिवहन मंत्री) ,पीयूष गोयल से लेकर के कितने मुख्यंत्रियों के नाम लूं कौन है जिससे हमारी दोस्ती नहीं.

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और BJP पर किया हमला, कहा- जानबूझकर काटे जा रहे पिछड़ों के वोट

Continues below advertisement

'राहुल-सोनिया की ओर से आते हैं प्रस्ताव...'

रामदेव ने कहा कि अखिलेशयादव (यूपी के पूर्व सीएम), ममता बनर्जी (मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल), शरद पवार (एनसीपी-एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष),चंद्रबाबू नायडू (मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश), नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री बिहार) किसका नाम लूं... हमारी शत्रुता कोई राहुल गांधी (लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष), सोनिया गांधी (कांग्रेस ससंदीय दल की नेता) से भी नहीं कांग्रेस के सैकड़ों नेता हैं जो हमसे प्रीति करते हैं.

बाबा रामदेव ने दावा किया कि अब तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी अनुभव कर रहे हैं कि जो पहली गलतियां हुई हम स्वामी अब इनको छोड़कर के हम आपके साथ बात करना चाहते हैं. प्रस्ताव मेरे पास आते हैं.