Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रोड नंबर 5 पर कार विवाद के चलते यूपी के 35 साल के युवक चंद्रशेखर को दबंगों ने बेरहमी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. यह पूरी वारदात इतनी तेजी से हुई कि देखने वाले दंग रह गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
स्कॉर्पियो सवार कुछ युवकों के बीच हुई कहासुनी
जानकारी के अनुसार, चंद्रशेखर कार से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार कुछ युवकों के साथ उनकी कहासुनी हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि स्कॉर्पियो सवारों ने पहले कार में तोड़फोड़ की और वहां मौजूद लोगों से मारपीट शुरू कर दी. मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. चंद्रशेखर ने स्थिति को संभालने और विवाद को रोकने की कोशिश की, लेकिन यह प्रयास उनके लिए जानलेवा साबित हुआ.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने गुस्से में आकर चंद्रशेखर को स्कॉर्पियो से बेरहमी से रौंद दिया. हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दृश्य किसी खौफनाक फिल्मी सीन जैसा था. आसपास मौजूद लोग सहम गए और कई लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर दी शुरू
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले लिया. फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह आरोपी पहले मारपीट करते हैं और फिर गाड़ी चढ़ा देते हैं.
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि फुटेज और गवाहों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. चंद्रशेखर के परिवार में मातम पसरा हुआ है और इलाके के लोग न्याय की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Video: फ्लाईओवर पर पलटा टेम्पो, नीचे बाइक सवार पर गिरा लोहे का सामान, एक्सीडेंट का वीडियो वायरल