जब शहरों की गलियों में सांड घूमता है, तो आमतौर पर लोग खिड़की दरवाजे बंद कर लेते हैं. लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग निकला. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसे देखकर लोग ठहाके मार रहे हैं. इस वीडियो में एक सांड अचानक गली में खड़े स्कूटर पर हावी हो जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि हावी होने से क्या मतलब? तो जनाब, ये सांड न सिर्फ स्कूटर पर चढ़ जाता है, बल्कि उसे ऐसे ढंग से चला देता है जैसे किसी देसी फिल्म का हीरो अपनी पहली सवारी पर निकला हो. मजे की बात ये है कि ये पूरा सीन घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, और अब इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.

सांड चला स्कूटर राइड पर

इस वायरल वीडियो की शुरुआत होती है एक शांत सी गली से, जहां एक स्कूटर दीवार के पास खड़ा है. तभी वहां टहलता हुआ एक हट्टा-कट्टा सांड आता है और बिना किसी चेतावनी के स्कूटर के पास रुकता है. अगला पल ऐसा है जिसे देखकर लोग अब तक ठहाके लगा रहे हैं. सांड अपने आगे के दोनों पैर स्कूटर के हैंडल और सीट के बीच रख देता है. शायद वो उस पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था या फिर स्कूटर को भी ‘टक्कर’ देना चाहता था. लेकिन जैसे ही सांड का वजन स्कूटर पर पड़ता है, स्कूटर धीरे-धीरे आगे सरकने लगता है. और यहीं से शुरू होता है असली मजा. स्कूटर जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, सांड भी अपने आप को संतुलित करने के लिए उसके साथ-साथ चलता रहता है. कुछ ही सेकंड में नजारा ऐसा बन जाता है मानो सांड स्कूटर चला रहा हो.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना, लोग बता रहे एआई

CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि स्कूटर पर पैर टिकाए सांड आगे-आगे स्कूटर को धक्का दे रहा है, लेकिन अंदाज ऐसा है कि जैसे कोई देसी राइडर अपनी रफ्तार से पूरे मोहल्ले का ध्यान खींच रहा हो. कुछ सेकंड बाद जब स्कूटर रुकता है, तो सांड भी थम जाता है, फिर नाक उठाकर चारों तरफ ऐसे देखता है मानो कह रहा हो "कैसी रही मेरी राइड?" इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर लोग इस सांड की ‘ड्राइविंग स्किल्स’ के दीवाने हो गए हैं. काफी लोग इसे एआई वीडियो भी बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अमेरिका क्या कहता था? कौन हो तुम? एक और यूजर ने लिखा...ये तो एआई वाला वीडियो दिखाई पड़ता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुछ भी मुमकिन है, दुनिया में गधे कई देश चला रहे हैं हमें उस पर भी हैरानी नहीं होती.

यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल