Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम मीडिया वायरल होते रहते हैं. आजकल कहीं भी कोई घटना हो सोशल मीडिया पर किसी न किसी तरीके से पहुंच ही जाती है. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यह वीडियो एक शादी की है. जिसमें एक दुल्हन बैठी हुई नजर आ रही है. उसके बगल में ही दूल्हा बैठा है लेकिन वह वीडियो के फ्रेम में नजर नहीं आ रहा. दुल्हन के बाईं और एक छोटी बच्ची बैठी हुई है फोटो खिचंवाने के लिए. लेकिन दुल्हन को बैठने में कुछ तकलीफ हो रही है. वह छोटी बच्ची से कुछ कहती है और एक थप्पड़ मार के उसे वहां से दूर भगा देती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है लोग दुल्हन को लेकर तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं.
दुल्हन ने बच्ची को जड़ा तमाचा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में एक दुल्हन बैठी हुई नजर आ रही है. फोटोग्राफी का सेशन चल रहा है. लोग आ रहे हैं फोटो खिंचवा रहे हैं. दुल्हन के दाएं और दूल्हा बैठा है. लेकिन दूल्हा वीडियो के फ्रेम में नजर नहीं आ रहा. दुल्हन के बाईं और एक छोटी सी बच्ची बैठी है. दुल्हन उस बच्ची को कुछ कहती हुई नजर आ रही है इसके बाद दुल्हन बच्ची को थप्पड़ मार के भगा देती है.
बच्ची दूर गिर जाती और रोने लगती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @desimojito नाम के पेज से शेयर किए गए. इस वीडियो को अब तक करीब 34 हजार बार देखा जा चुका है.
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दुल्हन के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा 'यह अपनी पेशेंस बच्चों के साथ कैसे खो सकती हैं.' तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया 'इतनी सुंदर लड़की गलती कर ही नहीं सकती यह बच्चे की ही गलती है.' वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया 'बिल्ली मार दी उन्होंने पिटा बालक है लेकिन डर शौहर गया होगा.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'मेकअप से बदसूरत ही छुपा ली लेकिन हरकत नहीं छुपा पाई.'
यह भी पढ़ें- Viral Video: दिल्ली मेट्रो में 'टिंकू जिया' पर लड़के ने किया ऐसा डांस, लोगों ने कहा ‘कहाँ से आते हैं ये नमूने’