आप कभी प्लेन में बैठे होंगे या नहीं भी बैठे होंगे तब भी आपके मन में एक सवाल उठता होगा कि यदि आसमान में प्लेन का गेट खुल गया तो  क्या होगा? साथ ही ये सवाल भी उठता ही होगा कि उस वक्त प्लेन में सवार यात्रियों का क्या होगा. हाल ही में अमेरिका की बोइंग 737-9 मैक्स फ्लाइट के साथ भी ऐसा ही हादसा देखने को मिला. जहां 16.32 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन का दरवाजा अचानक टूटकर नीचे गिर गया. इसके बाद तेज हवा प्लेन में आ गई जिसके चलते एक बच्चे की शर्ट फट गई तो वहीं कई यात्रियों के फोन हवा में गिर गए. लेकिन क्या इस दौरान यात्रियों के भी नीचे गिरने की आशंका थी? चलिए जानते हैं.


आसमान में यदि खोल दिया जाए उड़ते प्लेन का दरवाजा
जब कोई प्लेन आसमान में उड़ान भरता है तब उसके दरवाजे हाइड्रोलिक प्रेशर यानि उच्च दबाव के कारण बंद हो जाते हैं, लेकिन उस समय विमान के केबिन का दबाव समुद्र की सतह पर हवा के दबाव की तुलना में कम होता है. ऐसे में विमान के दरवाजे का प्रेशर लॉक अधिक ऊंचाई पर जाकर ही अपना काम शुरू करता है. इस कारण से कभी-कभी आसमान में उड़ते प्लेन के दरवाजे बीच में ही खुल जाते हैं.


वहीं जब प्लेन सैकड़ों मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ रहा होता है और उस समय विमान का गेट खोल दिया जाता है उस समय प्लेन में तेजी से हवा भरनी शुरू हो जाती है. इस स्थिति में प्लेन में बैठा व्यक्ति गिर भी सकता है. वहीं तेज हवा प्लेन में आने के चलते उसमें तेज शोर तो होने ही लगता है साथ ही ठंड भी बढ़ जाती है. साथ ही विमान के केबिन में भी प्रेशर बहुत बढ़ जाता है. ये स्थिति आने पर पायलट इमरजेंसी की घोषणा करते हैं. उस स्थिति में प्लेन की किसी स्थान पर इमरजेंसी लैंडिंग भी की जाती है. 


अमेरिका में हुए प्लेन हादसे में इसी हवा के दबाव में एक बच्चा नीचे गिरने वाला था जिसे उसकी मां ने बचा लिया. कुछ लोगों का सामान तो नीचे गिरा लेकिन इमरजेंसी लैंडिंग होने के चलते इस विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं.


यह भी पढ़ें: आमिर खान की बेटी की शादी में एक दिन होगी पजामा पार्टी, जानिए इसमें क्या होता है?