India-Maldives Row: पीएम मोदी (PM Modi) की लक्षद्वीप यात्रा पर मालदीव के सांसद के पोस्ट के बाद मामला गरमा गया है. पीएम मोदी हाल ही में लक्षद्वीप गए थे. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस ट्रिप की तस्वीरें शेयर करके इंडियन टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कहा था. जिससे मालदीव के कुछ सरकारी अधिकारी नाराज हो गए थे और उन्होंने पीएम की यात्रा का मजाक उड़ाया था. जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भड़क गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके मालदीव के अधिकारियों की क्लास लगाई है साथ ही लक्षद्वीप के टूरिज्म को बढ़ाने के लिए लोगों से रिक्वेस्ट की है.
अक्षय कुमार ने मालदीव के अधिकारियों के पोस्ट शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि इज्जत पहले है.
अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्टअक्षय कुमार ने लिखा-मालदीव की प्रॉमिनेंट पब्लिक हस्तियों ने भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी टिप्पणियां की हैं. आश्चर्य है कि वे ऐसा देश के साथ कर रहे हैं, जो उन्हें सबसे ज्यादा संख्या में टूरिस्ट भेजता है. हम अपने पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं लेकिन हम अकारण नफरत क्यों बर्दाश्त करें? मैं कई बार मालदीव गया हूं और हमेशा इसकी तारीफ की है, लेकिन इज्जत पहले है. आइए हम इंडिया के आईलैंड को एक्सप्लोर करें और हमारे टूरिज्म को सपोर्ट करें.
अक्षय कुमार का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स इस कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मालदीव को ना करें. वहीं दूसरे ने लिखा-ग्रेट बायकॉट मालदीव.
बता दें अक्षय के अलावा भी कई सेलेब्स ने लक्षद्वीप की फोटोज शेयर करके यहां टूरिज्म को बढ़ावा देने की फैंस से रिक्वेस्ट की है. अमिताभ बच्चन, सलमान खान, श्रद्धा कपूर, जॉन अब्राहम समेत कई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर किए हैं.
ये भी पढ़ें: Animal की सक्सेस बैश में बॉलीवुड स्टार्स का लगा जमावड़ा, भाई बॉबी की पार्टी से क्यों गायब दिखे सनी देओल?