Trending Video: शादी-ब्याह का सीजन हो और उसमें ड्रामा न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. मगर जो किस्सा बिहार की एक शादी में हुआ, वो तो सीधे फिल्मी स्क्रिप्ट को भी मात दे गया. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्टेज पर रोमांच का लेवल इतना बढ़ गया कि दूल्हा बेचारा एक कोने में खड़ा रह गया और बाकी सब लोग बॉलीवुड मूवी के सीन एंजॉय करने लग गए.

अब बात शुरू होती है उस हसीन साली से, जो अपने जीजा यानी दूल्हे के साथ स्टेज पर डांस करने उतरी. लेकिन ये कोई साधारण डांस नहीं था जनाब. ये था नैन मटक्का ब्रांडेड, फ्लर्टिंग एडिशन डांस, जिसमें हर मूवमेंट में बिजली गिरती दिखी. डीजे की धुन पर साली और जीजा कुछ ऐसे थिरके कि स्टेज का तापमान 40 डिग्री से सीधे 104 डिग्री तक पहुंच गया.

साली के साथ दूल्हे का डांस देख दुल्हन भी किसी और के साथ हो ली

दुल्हन, जो पहले तो मुस्कुरा रही थी, धीरे धीरे उसके चेहरे का ब्लश गुस्से में बदलने लगा. पहले सोचा इग्नोर कर ले, फिर आंखें तरेरी, लेकिन जब साली-जीजा की केमिस्ट्री करण जौहर के रोमांटिक डायलॉग्स को भी पीछे छोड़ने लगी, तब दुल्हन ने ठान लिया अब तो गेम मैं भी खेलूंगी और फिर जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया. दुल्हन ने स्टेज पर ही एक अजनबी मर्द जो कि दूल्हे का दोस्त या बारात का कोई मस्तमौला बंदा का हाथ थामा और शुरू हो गई एक और डुएट डांस सीक्वेंस. अब ये कोई साधारण जवाब नहीं था, ये था "अगर तुम फ्लर्ट करोगे, तो मैं भी पीछे नहीं रहूंगी" मूवमेंट. वीडियो देखकर आप भी कतई आनंदित हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: जहां मैदान में बॉल उड़ती है, वहां पाकिस्तान ने बंदा उड़ा दिया! यूजर्स बोले देसी आयरन मैन

भड़क गए यूजर्स

वीडियो को @ChapraZila नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ऐसे दूल्हे को तो छोड़कर भाग जाना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...ऐसे ही लोग बाद में रिपोर्ट करते फिरते हैं कि मेहरारू भाग गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...शादी का मजाक बनाकर रख दिया है इन लोगों ने. कुछ यूजर्स ने तंज मारते हुए लिखा...काफी पारिवारिक माहौल है.

यह भी पढ़ें: 'यमराज के साथ उठना-बैठना है...' नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठकर तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, वीडियो वायरल