Trending Dulhan Ka Video: शादी में होने वाले फंक्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. किसी वीडियो में दुल्हा-दुल्हन का डांस तो किसी में दूल्हे के दोस्तों की मस्ती दिखाई देती है. इन सबके अलावा वेडिंग फोटोशूट भी अलग-अलग अंदाज में करवाते आजकल दुल्हा-दुल्हन को देखा जाता है. इसी कड़ी में एक नया तड़का लगाते हुए एक दुल्हन को जिम में कसरत करते हुए पाया गया है.

आपने दुल्हन को किसी बॉलीवुड नंबर पर डांस करते हुए देखा होगा और हाल ही में केरल की गढ्ढे वाली सड़क पर एक दुल्हन को फटोशूट करवाते भी देखा होगा. इस वीडियो में आप एक दुल्हन को जिम में कसरत करते हुए देखेंगे. दुल्हन को लाल साड़ी और गहनों में देखा जा सकता है. इस भारतीय दुल्हन को डंबल के साथ वर्कआउट करते और बाइसेप्स करते देख सकते हैं.

वीडियो देखिए:

दिलचस्प है ये फोटोशूट

एक भारतीय दुल्हन को ब्राइडल गेटअप और जिम में वर्कआउट करते इस वीडियो में देखा जा सकता है. जाहिर सी बात है ये सब दुल्हन अपने कुछ बढ़िया और दिलचस्प फोटो बनवाने के लिए कर रही थी क्योंकि फोटोग्राफरों को फेरे लेने से पहले दुल्हन के मजेदार, लेकिन दिलचस्प मोमेंट को कैप्चर करते हुए देखा जा सकता है.

यूजर्स ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया

इस वीडियो को नेटिजेंस की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कुछ यूजर्स ने दुल्हन के वर्कआउट को काफी पसंद किया है और वो इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो का काफी मजाक बनाया है. दूसरी तरफ कुछ यूजर्स वो भी हैं जिन्होंने शादी जैसे पवित्र रस्मों का मजाक उड़ाते के लिए दुल्हन को बहुत ट्रोल भी किया है. कमेंट बॉक्स पर कुछ यूजर्स ने तो इसके पति की ही खिंचाई करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें:

Viral Video: दुल्हन ने गड्ढों से भरी सड़क पर कराया फोटोशूट, यूजर्स बोले- रोड है या तालाब!

Bride Dance Video: डांस करके दुल्हन ने मारी शादी में एंट्री, दुल्हे के लिए काॅपी किया SRK का पोज