Trending Dulhan Ka Dance Video: भारतीय शादियां बिना डांस के अधूरी-अधूरी लगती हैं. आजकल तो शादियों में दुल्हा-दुल्हन के डांस का भी ट्रेंड जोरों पर हैं जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो दुल्हन के डांस का वायरल हो रहा है जिसमें उसका डांस करने का अंदाज बिलकुल अलग है.


शादी में वरमाला समारोह के लिए मंच पर जाने से पहले दुल्हन और उसके साथ लड़कियों के ग्रुप को नीति मोहन और अभिजीत वघानी के गाने "किठे रह गया" पर डांस करते देखा गया है. दुल्हन को बिलकुल एक दुल्हन की तरह ही ग्रेसफुल तरीके से डांस करते हुए वीडियो में देखा जा सकता है. इतना ही नहीं ये दुल्हन वीडियो के अंत में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का पॉपुलर पोज़ देते हुए भी दिखाई देती है.


वीडियो देखिए:






दुल्हन के डांस ने जीता सबका दिल


दुल्हन के डांस का ये वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है. दुल्हन लाल रंग के लहंगे में बिल्कुल सुंदर लग रही थी. दुल्हन के डांस के बीच दुल्हा भी नजर आता है जो अपनी दुल्हनियां का डांस देखकर गदगद था और अपनी जगह पर खड़ा थिरक रहा था.


डांस वीडियो हो गया वायरल


दुल्हन के डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'theshaadiswag' पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ पोस्ट में कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, "इतनी अद्भुत वरमाला प्रविष्टि! दिशा ने अपनी शादी में वरमाला नृत्य के लिए किथे रे गया में प्रवेश किया और प्रभाव अद्भुत है!” इस डांस रील (Dance Reel) को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.


ये भी पढ़ें:


Viral Video: नॉर्वे डांस ग्रुप ने फिर मचाया काला चश्मा पर धमाल, लंदन की जनता भी लगी थिरकने


काला चश्मा डांस ट्रेंड पर Kili Paul ने लगाया कॉमेडी का तड़का, Video देखिए