Trending Dulhan Ka Video: मानसून के सीजन में भारत की तमाम सड़कें गढ्ढों से भर जाती हैं. ये गढ्ढे नागरिकों के आने-जाने में समस्या पैदा करने के साथ ही साथ दुर्घटनाओं को भी दावत देती हैं. गढ्ढों से भरी केरल की सड़क पर एक दुल्हन ने फोटोशूट करवाकर इस मुद्दे को उजागर करने की कोशिश की है.

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लाल रंग का शादी का जोड़ा पहने एक दुल्हन को शान से एक बड़े गड्ढे के पास आते देखा जा सकता है, जो पूरी तरह से कीचड़ के पानी से भरा होता है. सड़क पर से कई वाहन भी गुजरते रहते  हैं. वीडियो आगे बढ़ता है तो फ्रेम में कुछ दूरी पर एक फोटोग्राफर को दुल्हन की तस्वीरें खींचते देखा जा सकता है.

वीडियो देखिए: 

 

वायरल हुआ ये अनोखा वीडियो

इस अनोखे वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल "Arrow_weddingcompany" पर पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, "सड़क के बीच में दुल्हन का फोटोशूट." केरल की सड़कों पर किया गया दुल्हन का ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो को अब तक लाखों व्यूज़ के साथ साथ हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं

यूजर्स ने उड़ाया सड़क का मजाक

यूजर्स जहां फोटोग्राफर की क्रिएटिविटी से काफी प्रभावित हुए हैं वहीं कुछ यूजर्स ने केरल में सड़कों की हालत का बहुत मजाक भी उड़ाया है. एक यूजर ने सड़क का मजाक बनाते हुए लिखा कि, "फोटोशूट सड़क पर नहीं तालाब के पास हुआ है." एक अन्य यूजर ने कहा कि,  "क्या वह सड़क है? यदि आप कुछ बेबी फिश खरीदते हैं तो आप यहां फिश फार्मिंग शुरू कर सकते हैं."

ये भी पढ़ें:

Bride Dance Video: डांस करके दुल्हन ने मारी शादी में एंट्री, दुल्हे के लिए काॅपी किया SRK का पोज

रोमांटिक हुई मछलियों ने किया एक दूजे को Kiss, ये Video बड़ा क्यूट है