शादी का नाम सुनते ही जहन में ढोल-नगाड़े, हंसी-ठिठोली और जोड़े की रसभरी मुस्कान घूमने लगती है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस धारणा को झकझोर कर रख दिया है. वीडियो किसी शादी समारोह का है, जहां वरमाला का मोमेंट चल रहा है. मगर दूल्हा-दुल्हन के हावभाव देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यह रस्म कोई प्रेम से नहीं, बल्कि कोई सजा भुगतने जैसा अंजाम दे रहे हों. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिस पर यूजर्स भर भरकर कमेंट्स कर रहे हैं.
दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को गुस्से से पहनाई वरमाला!
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही वरमाला की बारी आती है, दुल्हन अपने चेहरे पर नाराजगी या पूरी उदासी लिए हुए, दूल्हे के पास जाने की बजाय दूरी बनाकर ही वरमाला को फेंक देती है. यह नज़ारा देखकर वहां मौजूद लोग तो हक्के बक्के रह जाते हैं. लेकिन असली ट्विस्ट तब आता है जब दूल्हा भी "जैसे को तैसा" करते हुए बिना मुस्कुराए, बेमन से माला उठाकर उसी अंदाज में दुल्हन के गले में डाल देता है वो भी लगभग फेंकने की ही मुद्रा में.
हक्का बक्का रह गया कैमरामैन
पूरी महफिल जैसे एक पल को थम जाती है. स्टेज पर मेहमान हैरान, रिश्तेदार सकपकाए, और शादी का माहौल बधाई हो से बदलकर क्या चल रहा है? बन जाता है, और तो और, कैमरा मैन तक को इस अजीब माहौल का अंदाजा हो जाता है. आमतौर पर कैमरा मैन स्टेज पर चहकते हुए जोड़े के रोमांटिक पलों को कैद करता है, लेकिन यहां वह भी खुद को रोक नहीं पाता और खुद ही स्टेज पर जाकर दोनों की वरमाला को ठीक से पहनाता है ताकि फोटो में कुछ ढंग से दिखे.
यह भी पढ़ें: जहां मैदान में बॉल उड़ती है, वहां पाकिस्तान ने बंदा उड़ा दिया! यूजर्स बोले देसी आयरन मैन
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को shyam5413babu नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आज के वक्त में लड़के शादी करने से डर रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...जैसे को तैसा, शाबाश, क्या बात है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस दुल्हन को किस बात की अकड़ है?
यह भी पढ़ें: 'यमराज के साथ उठना-बैठना है...' नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठकर तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, वीडियो वायरल