Viral Video: मुंबई को कलाकारों की नगरी भी कहा जाता है. जहां लाखों की संख्या में टैलेंटेड कलाकार रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही कलाकार हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचते देखा जा रहा है. जिसे देख लाखों लोगों का दिल पिघल गया है. वहीं मुंबई पुलिस इस शख्स की दीवानी होती देखी जा रही है.


दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स मरीन ड्राइव पर पुलिस के लिए गिटार पर केसरिया सॉन्ग प्ले करने के साथ ही दिलकश अंदाज में गाते नजर आ रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर मुंबई पुलिस ने भी शेयर किया है. जिसे देख हर कोई अपना दिल हार बैठा है. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम शिव बताया जा रहा है. 






मरीन ड्राइव पर गाया गाना


सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते देखे जाते हैं, जो कि लंबे समय के लिए यूजर्स के दिलों में अपनी छाप छोड़ देते हैं. सामने आया यह वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. जिसे देखने के बाद हर कोई इसे लूप में देखने को मजबूर हो रहा है. वीडियो में शिव को मरीन ड्राइव के पास दो मुंबई पुलिस कर्मियों के लिए सॉन्ग प्ले करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई उनका फैन हो गया है.


वीडियो को मिले 1 मिलियन व्यूज


खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 1.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई इस वीडियो को अपने दोस्तों संग शेयर करते नजर आ रहा है. वीडियो ने लाखों की तादाद में यूजर्स का ध्यान अपनी ओऱ खींचा है. यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते हुए शिव की परफॉर्मेंस की सराहना करते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने मजे लेते हुए कहा है कि चालान कटने पर यह रास्ता अपनाना सही है.


यह भी पढ़ेंः Viral Video: चीन में दिखा कोरोना का खौफ,