Tunisha Sharma Forensic Team Probe: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत की हर एंगल से जांच जारी है. सोमवार 26 दिसंबर को फोरेंसिक टीम सुसाइड वाली जगह पर पहुंची. टीवी सीरियल सेट पर फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने सुसाइड स्पॉट की बारीकी से जांच पड़ताल की. यहां सेट से 7 लोगों के बयान दर्ज किए गए. तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शनिवार (24 दिसंबर) को इसी टीवी शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
तुनिषा शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया गया है. आज (27 दिसंबर) को एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ड्रेस और ज्वैलरी की गई कलेक्ट
पुलिस ने एक्ट्रेस और आरोपी शीजान के फोन पहले ही फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए थे. तुनिषा की ड्रेस और ज्वैलरी भी कलेक्ट की गई है. तुनिषा की आत्महत्या के बाद उनकी मां ने उनके को-आर्टिस्ट शीजान खान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतका की मां वनिता ने शीजान खान पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. उनकी शिकायत के आधार पर ही शीजान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.
शीजान पर धोखा देने का आरोप
मां वनिता ने 28 वर्षीय शीजान खान पर अपनी बेटी को धोखा देने का आरोप लगाया. मां का आरोप है कि दोनों रिश्ते में थे लेकिन अचानक शीजान ने उनकी बेटी की जिंदगी से बाहर जाने का फैसला किया, जिसकी वजह से तुनिषा ने आत्महत्या कर ली. मां वनिता शर्मा ने कहा था, “शीज़ान ने तुनिषा को धोखा दिया. उसने पहले उसके साथ संबंध बनाए, उससे शादी का वादा किया और फिर उससे संबंध तोड़ लिया. वह किसी दूसरी लड़की के साथ जुड़ा हुआ था, जबकि वह तुनिषा के साथ पहले से रिश्ते में था.''
हर एंगल से जांच जारी
तुनिषा शर्मा आत्महत्या (Tunisha Sharma Sucide) मामले में पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही हैं. तुनिषा की मौत का कारण उनका बॉयफ्रेंड शीजान से ब्रेकअप बताया जा रहा है. पुलिस अभिनेत्री की मां वनिता की ओर से शीजान पर लगाए आरोपों की जांच कर रही है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी शीजान को 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.
ये भी पढ़ें: